Video: टी20 सीरीज जीतने के बाद हार्दिक पंड्या ने पृथ्वी शॉ को सौंपी ट्रॉफी, तो खुशी से झूमे खिलाड़ी, वायरल हुआ जश्न का वीडियो

न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज जीतने के बाद कप्तान Hardik Pandya ने Prithvi Shaw को सौंपी ट्रॉफी, वीडियो तेज़ी से हो रहा वायरल ∼

भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेली गई तीन मैचों की टी20 सीरीज का आखिरी और निर्णायक मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया। भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ इस सीरीज का पहला मैच हारने के बाद सीरीज में शानदार तरीके से वापसी करते हुए इस सीरीज में 2-1 से जीत दर्ज की है। इसी जीत के साथ भारतीय टीम की कमान संभाल रहे कप्तान हार्दिक पंड्या ने कुछ ऐसा कर दिया जिसकी चर्चा चारो ओर हो रही है।

हार्दिक पंड्या ने पृथ्वी शॉ को सौंपी ट्रॉफी 

Video: टी20 सीरीज जीतने के बाद हार्दिक पंड्या ने पृथ्वी शॉ को सौंपी ट्रॉफी, तो खुशी से झूमे खिलाड़ी, वायरल हुआ जश्न का वीडियो

भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज के आखिरी और निर्णायक मैच में पुरे 168 रनो के बहुत ही बडे अंतर से इस सीरीज को अपने नाम किया है। बडे अंतर से जीत दर्ज करने के बाद भारतीय टीम के कप्तान हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) ने जीत की ट्रॉफी भारतीय टीम के युवा खिलाडी पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) को सौंप दी। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रह है। गौरतलब हो की इस सीरीज में पृथ्वी शॉ को एक भी मैच खेलने का अवसर नही मिल पाया है।

आपकी जानकारी के लिए बता दे की घरेलू क्रिकेट में लगातार अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाडी पृथ्वी शॉ को काफी लंबे समय के बाद भारतीय टीम में जगह दी गई थी। लेकिन पृथ्वी शॉ को भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन में जगह बनाने के लिए अभी और इंतजार करना होगा। न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचो की टी20 सीरीज में एक भी मैच में खेलते हुए नजर नही आने वाले पृथ्वी शॉ मैच जीतने के बाद काफी खुश नजर आए। 

हार्दिक पंड्या से पृथ्वी शॉ के हाथों में सौंपी ट्रॉफी

Video: टी20 सीरीज जीतने के बाद हार्दिक पंड्या ने पृथ्वी शॉ को सौंपी ट्रॉफी, तो खुशी से झूमे खिलाड़ी, वायरल हुआ जश्न का वीडियो

न्यूजीलैंड के खिलाफ आखिरी और निर्णायक मैच जीतने के बाद बीसीसीआई के अध्यक्ष रोजर बिन्नी और बीसीसीआई सचिव जय शाह ने जैसे ही टीम के कप्तान हार्दिक पंड्या के हाथों में ट्रॉफी सौपने के बाद हार्दिक पंड्या ट्रॉफी लेकर अपनी टीम की ओर दौडते है और जीती हुई ट्रॉफी पृथ्वी शॉ के हाथों में सौप दी। जिसके बाद पृथ्वी शॉ ट्रॉफी हाथों में लेकर बहुत ज्यादा खुश नजर आते है। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

शुभमन गिल ने खेली शतकीय पारी 

Video: टी20 सीरीज जीतने के बाद हार्दिक पंड्या ने पृथ्वी शॉ को सौंपी ट्रॉफी, तो खुशी से झूमे खिलाड़ी, वायरल हुआ जश्न का वीडियो

मैच की बात करें तो न्यूजीलैंड के खिलाफ आखिरी मैच में भारतीय टीम ने टॉस जीतकर कप्तान हार्दिक पंड्या ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। जिसके बाद भारतीय टीम की ओर से शुभमन गिल ने शानदार शतकीय पारी खेल कर टीम का स्कोर बढाने में मुख्य भूमिका निभाई है। भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड की टीम के सामने पुरे 234 रनो का लक्ष्य रखा था। जिसके जवाब में न्यूजीलैंड की टीम 66 रन बनाने में सफल रही। जिसके चलते भारतीय टीम ने इस सीरीजमें 2-1 से जीत दर्ज कर ली है।

यहां देखें वीडियो

 

ये भी पढ़िये : सचिन तेंदुलकर से लेकर कपिल देव तक, जानिए क्या करते हैं टीम इंडिया के इन 11 दिग्गजों के बच्चे

बेइज्जती होने पर एक्शन में आई BCCI, लखनऊ की पिच बनाने वाले क्यूरेटर पर गिराई गाज