Hardik Pandya ने टेस्ट क्रिकेट में वापसी करने को लेकर दिया बड़ा बयान, देखें क्या बोले∼
Hardik Pandya: भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पंड्या ने हाल ही में न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में भारत का नेतृत्व करते हुए भारत को इस सीरीज में जीत दिलाई। इस सीरीज के आखिरी मैच में हार्दिक पंड्या ने 4 विकेट लेकर अपनी गेंदबाजी से भी जलवा बिखेर दिया। इसी के साथ इस बात के चर्चे होने लगे कि आखिर कब हार्दिक पंड्या रेड बॉल क्रिकेट में वापसी करेंगे?
लंबे समय से इस बात के ऊपर सस्पेंस बना हुआ है कि आखिर कब हार्दिक पंड्या रेड बॉल क्रिकेट में वापसी करेंगे। इस बात के तो कई कयास अलग अलग तरीके से लगाए जाते हैं कि हार्दिक पंड्या किन किन कारणों से टेस्ट क्रिकेट से बाहर है। लेकिन अब खुद हार्दिक पंड्या ने इसके ऊपर जवाब दिया है कि वह टेस्ट क्रिकेट में वापसी कब करने वाले हैं।
हार्दिक पंड्या ने टेस्ट में वापसी के दिए संकेत

न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे टी20 में मिली जीत के तुरंत बाद ही हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) ने कहां की
“जब मुझे ऐसा महसूस होगा कि टेस्ट में वापसी करने का यह बिल्कुल सही समय है तब मैं जरूर वापसी करूंगा। फिलहाल मेरा पूरा ध्यान व्हाइट बॉल क्रिकेट पर है और यही मेरे लिए काफी महत्वपूर्ण भी है। अगर मेरा शरीर और स्वास्थ्य ठीक रहा तो निश्चित तौर पर मैं टेस्ट क्रिकेट में भी अपना बेहतर प्रदर्शन करने का प्रयास करूंगा।”
बता दे कि हार्दिक पंड्या को आखिरी बार टेस्ट क्रिकेट खेलते हुए साल 2018 में देखा गया था जब उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ क्रिकेट खेला था। उन्होंने इंटरनेशनल टेस्ट में साल 2017 में ही डेब्यू किया था। अपने करियर में हार्दिक पंड्या अभी तक सिर्फ 11 टेस्ट मैच ही खेल सके हैं। हालांकि भारत ने तब से लेकर अभी तक कई सारी टेस्ट मैच खेली है। लेकिन हार्दिक पंड्या कभी चोटिल होने की वजह से तो कभी वर्क लोड ज्यादा होने की वजह से टीम का हिस्सा नहीं बन पाए।
हार्दिक ने गुजरात टाइटंस को दिलाई जीत

गौरतलब है कि हार्दिक पंड्या के लिए वह समय कुछ ऐसा था कि हार्दिक पंड्या के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर पर भी सवाल खड़े होने लगे थे। साल 2020 और 2021 के आईपीएल में हार्दिक पंड्या ने गेंदबाजी तक नहीं की थी। जिसके चलते कहा जा रहा था कि उनका अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर खत्म होने जा रहा है।
लेकिन जैसे ही उन्होंने साल 2022 में गुजरात टाइटंस की कप्तानी करके अपनी टीम को जीत दिलाई तो सभी की आंखें फटी की फटी रह गई। इस तरह से हार्दिक पंड्या ने अपने डूबते हुए सूरज को फिर से उड़ा दिया।
ये भी पढ़िये : 15 साल की उम्र में बन चुके थे लीड एक्टर, फिर एक हादसे ने बर्बाद कर दिया पूरा फिल्मी करियर, रुला देगी ये दर्दभरी कहानी