&Quot;हमने अच्छी गेंदबाजी की&Quot; वेस्टइंडीज के खिलाफ मिली जीत पर Harmanpreet Kaur ने दिया बड़ा बयान, दीप्ति - रिचा को दिया जीत का श्रेय∼
"हमने अच्छी गेंदबाजी की" वेस्टइंडीज के खिलाफ मिली जीत पर Harmanpreet kaur ने दिया बड़ा बयान, दीप्ति - रिचा को दिया जीत का श्रेय∼

“हमने अच्छी गेंदबाजी की” वेस्टइंडीज के खिलाफ मिली जीत पर Harmanpreet kaur ने दिया बड़ा बयान, दीप्ति – रिचा को दिया जीत का श्रेय∼

NDW vs WIW: भारत और वेस्टइंडीज के बीच महिला टी20 वर्ल्ड कप कि टूर्नामेंट का कल बुधवार को मैच खेला गया। यह मैच भारत के लिए बहुत ही शानदार साबित हुआ। भारतीय टीम ने लक्ष्य का पीछा करते हुए शानदार तरीके से इस मैच में जीत हासिल की। इस जीत के साथ भारत ने इस टूर्नामेंट में लगातार दूसरे मैच को जीत लिया है। अब मैच के बाद कप्तान हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet kaur) ने बयान दिया है। चलिए तो जानते हैं वेस्टइंडीज के खिलाफ मिली जीत पर क्या बोली कप्तान……

Harmanpreet kaur बोली दीप्ति शर्मा नहीं थी खुश

&Quot;हमने अच्छी गेंदबाजी की&Quot; वेस्टइंडीज के खिलाफ मिली जीत पर Harmanpreet Kaur ने दिया बड़ा बयान, दीप्ति - रिचा को दिया जीत का श्रेय∼
“हमने अच्छी गेंदबाजी की” वेस्टइंडीज के खिलाफ मिली जीत पर Harmanpreet Kaur ने दिया बड़ा बयान, दीप्ति – रिचा को दिया जीत का श्रेय∼

 

मैच के बाद कप्तान हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet kaur) ने कहा कि,

” यह हमारे लिए बहुत ही खास दिन था। जो कुछ हम उम्मीद कर रहे थे वह करने में हम सफल साबित हुई। विशेष तौर पर बोलिंग में। हमें टीम मीटिंग के दौरान दीप्ति शर्मा (Deepti Sharma) की गेंदबाजी पर डिस्कशन किया लेकिन वह पिछले मैच के दौरान गेंदबाजी में बिल्कुल भी संतुष्ट नहीं थी। इसलिए गेंदबाजी कोच ने उनकी मदद की और जिसका अच्छा परिणाम इस मैच में देखने मिला।”

“रिचा घोष (Richa Ghosh) पिया मेरे लिए काफी अच्छी साबित हुई। उन्होंने हमारे लिए गेम को आगे ले जाने का काम किया। हम बहुत ही खुश किस्मत है कि रिचा घोष हमारी टीम का हिस्सा है। हम इस टूर्नामेंट में मिली इन दोनों जीत से काफी ज्यादा खुश है और इसे रिदम को आगे भी बनाए रखने की पूरी कोशिश करेंगे।”

कैसा रहा मैच?

&Quot;हमने अच्छी गेंदबाजी की&Quot; वेस्टइंडीज के खिलाफ मिली जीत पर Harmanpreet Kaur ने दिया बड़ा बयान, दीप्ति - रिचा को दिया जीत का श्रेय∼
“हमने अच्छी गेंदबाजी की” वेस्टइंडीज के खिलाफ मिली जीत पर Harmanpreet Kaur ने दिया बड़ा बयान, दीप्ति – रिचा को दिया जीत का श्रेय∼

बता दें कि इस मैच के अंदर पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज की टीम ने भारत के सामने 119 रनों का पहाड़ खड़ा किया था। इस दौरान वेस्टइंडीज के 6 विकेट भी चले गए थे। लेकिन भारतीय टीम ने बहुत ही आसानी से अपने चार विकेट गंवा ते हुए इस बड़े लक्ष्य को हासिल कर लिया। उम्मीद यही की जा रही है कि भारतीय टीम का इस टूर्नामेंट में विजय राज आगे ही बढ़ता जाए।

 

यह भी पढ़ें: क्रिकेट से संन्यास लेकर फिल्मों में एंट्री करेंगे धोनी, पंकज त्रिपाठी के साथ वायरल तस्वीर ने खोला राज, फैंस हुए उत्साहित