&Quot;इससे दुर्भाग्यपूर्ण और कुछ नहीं हो सकता&Quot; सेमीफाइनल में मिली हार पर खुलकर बोली Harmanpreet Kaur, इन खिलाड़ियों को ठहराया जिम्मेदार∼
"इससे दुर्भाग्यपूर्ण और कुछ नहीं हो सकता" सेमीफाइनल में मिली हार पर खुलकर बोली Harmanpreet Kaur, इन खिलाड़ियों को ठहराया जिम्मेदार∼

“इससे दुर्भाग्यपूर्ण और कुछ नहीं हो सकता” सेमीफाइनल में मिली हार पर खुलकर बोली Harmanpreet Kaur, इन खिलाड़ियों को ठहराया जिम्मेदार∼

women’s T20 WC: बीते गुरुवार 23 फरवरी के दिन महिला t20 वर्ल्ड कप 2023 का सेमीफाइनल मुकाबला भारत और ऑस्ट्रेलिया (India Vs Australia semi final) के बीच खेला गया। केपटाउन के न्यूलैंड्स स्टेडियम (newlands stadium Cape Town) में खेले गए इस मुकाबले में भारतीय टीम को केवल 5 रनों से हार मिली है।

इतने छोटे अंतर से मिली हार की वजह से भारतीय टीम के महिला खिलाड़ी तो दुखी हुए ही है। साथ ही t20 वर्ल्ड कप में भारत का सफर भी थम गया है। वहीं, इस हार पर हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) ने बड़ा बयान दिया है।

इससे ज्यादा दुर्भाग्यपूर्ण कुछ नहीं हो सकता

&Quot;इससे दुर्भाग्यपूर्ण और कुछ नहीं हो सकता&Quot; सेमीफाइनल में मिली हार के कारण बौखलाई हरमनप्रीत, अपनी ही टीम को सुनाई खरी - खोटी

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल में केवल 5 रनों से हारने के बाद भारतीय टीम के कप्तान हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur statement) बोली,

“इससे ज्यादा दुर्भाग्यपूर्ण और कुछ नहीं हो सकता। जब मैं और जोमि बैटिंग कर रहे थे तो हमने उस गति को वापस हासिल कर लिया था। और उसके बाद ही हमें हार मिल गई जो हमें बिल्कुल भी अपेक्षित नहीं थी। जिस तरह से मैं रन आउट हुई उससे बड़ी दुर्भाग्यपूर्ण बात मेरे लिए और कोई नहीं हो सकती।”

“लेकिन कोशिश करते रहना बहुत ज्यादा महत्वपूर्ण रहता है। हमने आखिरी गेंद तक लड़ाई लड़ी और इस पर चर्चा भी की। निश्चित तौर पर परिणाम हमारे पक्ष में नहीं आए लेकिन जिस तरह से हमने इस पूरे टूर्नामेंट में खेला है उससे मैं खुश हूं। भले ही हमने शुरूआती विकेट जल्दी गंवा दिए लेकिन हमारी बैटिंग लाइन अप बहुत अच्छी रही।”

हम पूरी ताकत से नहीं खेले

 

भारतीय टीम के कप्तान हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur statement) ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि,

“जोमी ने जिस तरह से बैटिंग की उसे सचमुच क्रेडिट देने की जरूरत है। उसकी बल्लेबाजी ने हमें वह गति दिलाई जिसकी हमें जरूरत थी। ऐसा परफॉर्मेंस देखकर मैं काफी खुश हूं। उनका नेचुरल गेम देखकर मुझे अच्छा लगा। भले ही हमने हमारी पूरी ताकत का इस्तेमाल नहीं किया लेकिन हम सेमीफाइनल तक पहुंचे। हमने बहुत ही आसान से कैच थमा दिए।”

हमने मिसफील्ड भी किया

&Quot;इससे दुर्भाग्यपूर्ण और कुछ नहीं हो सकता&Quot; सेमीफाइनल में मिली हार के कारण बौखलाई हरमनप्रीत, अपनी ही टीम को सुनाई खरी - खोटी

 

भारतीय कप्तान ने अपनी फिल्डिंग में लापरवाही को लेकर कहा कि,

“हमने काफी बार मिसफील्ड भी किया। इन सभी चीजों से हम केवल सीख सकते हैं और आगे ऐसी गलतियां नहीं दोहराएंगे।”

हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) के द्वारा कहीं गई यह बातें साफ जाहिर कर रही है कि महिला t20 वर्ल्ड कप में इतनी शानदार शुरुआत करने के बाद सेमीफाइनल में हार ना उनके लिए सचमुच काफी ज्यादा दुख भरा सबब है।

हरमनप्रीत कौर ने खेली शानदार पारियां

&Quot;इससे दुर्भाग्यपूर्ण और कुछ नहीं हो सकता&Quot; सेमीफाइनल में मिली हार के कारण बौखलाई हरमनप्रीत, अपनी ही टीम को सुनाई खरी - खोटी

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur interview) इस पूरी टूर्नामेंट के इसी सेमीफाइनल मैच में अपना अर्धशतक (half century by Harmanpreet) बना पाई। उन्होंने केवल 34 गेंदों में 52 रन बनाए। जिसमें 6 चौके और एक छक्का शामिल था। ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 4 विकेट गंवाकर 172 रनों का टारगेट दिया था। जिसे हासिल करते हुए भारतीय टीम ने 8 विकेट गंवाकर केवल 167 रन बना पाई और 5 रन से यह मैच हार गई।

 

ये भी पढ़िये : Ind vs Aus: भारतीय टीम को एक बार फिर से सेमीफाइनल में मिली हार, एक रन आउट से बदली किस्मत, देखें मैच की रिपोर्ट

“ये दोनों केएल राहुल की बहन निकली”, सेमीफाइनल मुकाबले में जल्दी OUT हुईं स्मृति-शेफाली, तो फैंस ने जमकर लगाई क्लास