Harmanpreet Kaur: सेमीफाइनल में हरमनप्रीत के रनआउट होने पर लोगों को याद आया धोनी वाला रनआउट
वीमेंस टी20 वर्ल्ड कप (Women’s T20 World Cup) सेमीफाइनल में हार के बाद भारतीय टीम का सफर समाप्त हो गया है। ऑस्ट्रेलियाई टीम ने हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) की अगुवाई वाली भारतीय टीम को 5 रनों से हराया। इस मुकाबले में टीम इंडिया की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने गजब की पारी खेली।
भारतीय कप्तान ने मात्र 34 गेंदों पर 52 रनों की पारी खेली। उन्होंने इस दौरान अपनी पारी में 6 चौके और 1 छक्का भी जड़ा, लेकिन दुर्भाग्य से हरमनप्रीत कौर जिस तरह आउट हुईं, उसे देखकर फैंस को महेन्द्र सिंह धोनी की भी याद आने लगी है।
सेमीफाइनल में दोनों हुए रनआउट

हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) के आउट होने के बाद सोशल मीडिया पर फैंस को टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी याद आए। दरअसल, कैप्टन कूल धोनी वनडे वर्ल्ड कप 2019 सेमीफाइनल में जिस तरह से न्यूजीलैंड टीम के खिलाफ रन आउट हुए, लगभग कुछ उसी अंदाज व वैसी ही परिस्थतियों में हरमनप्रीत कौर भी कल के मैच में आउट होकर पवैलियन लौटीं।
वनडे वर्ल्ड कप 2019 सेमीफाइनल में जब महेन्द्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) क्रीज पर थे, मैच उस दौरान भी भारतीय टीम की मुठ्ठी में लग रहा था, उस समय भारत को मैच जीतने के लिए 18 गेंदों पर कुल 33 रनों की दरकार थी। लेकिन, महेन्द्र सिंह धोनी (MSD) के रन आउट होते ही मैच का रूख एकदम से ही बदल गया। भारतीय टीम को उस मैच में शर्मनाक हार का भी सामना करना पड़ा था।
When a billion hearts broke! 💔#T20WorldCup #AUSvIND pic.twitter.com/wpI48rCEUk
— KolkataKnightRiders (@KKRiders) February 23, 2023
गुस्से में कप्तान ने फैंका बल्ला
उसी सेमीफाइनल के जैसे ही भारत कल भी जीत के कगार पर खड़ा था, लेकिन कप्तान हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) के इस तरह दुर्भाग्यपूर्ण अंदाज में रनआउट होने के बाद टीम को अंत में हार का सामना करना पड़ा। आउट होने के बाद हरमनप्रीत कौर ने पवैलियन जाते हुए गुस्से में जोर से बल्ला फेंककर अपनी किस्मत पर नाराजगी भी जाहीर की।
दरअसल कौर जब क्रीज में पहुँचने का प्रयास कर रही थीं, तब उनके उनका बल्ला जमीन में एक पल के लिए धंस गया था और वे क्रीज तक नहीं पहुँच पाई। उनके विकेट के बाद यह पता चला कि भारतीय क्रिकेट फैंस आज भी धोनी के उस विकेट को नहीं भूल पाए हैं।
इसे भी पढ़ें:-