इंग्लैंड के लिए खेलकर शतक लगाने वाले इस खिलाड़ी ने अब जिम्बाब्वे के लिए लगाया शतक, ऐसा कारनामा करने वाले दुनिया के दूसरे बल्लेबाज बने

इंग्लैंड के लिए खेलकर शतक लगाने वाले इस खिलाड़ी ने अब जिम्बाब्वे के लिए लगाया शतक, ऐसा कारनामा करने वाले दुनिया के दूसरे बल्लेबाज बने 

मंगलवार 7 फरवरी के दिन जिम्बाब्वे के क्रिकेटर ने एक गजब का रिकॉर्ड अपने नाम कायम कर लिया और इतिहास में अपना नाम दर्ज करवा लिया। इस क्रिकेटर ने टेस्ट क्रिकेट में 2 टीमों के लिए शतक बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं। बता दें कि इस बल्लेबाज ने यह उपलब्धि जिम्बाब्वे की तरफ से वेस्टइंडीज के खिलाफ खेलते हुए हासिल की।

गैरी बैलेंस ने जिम्बाब्वे के लिए खेलते हुए लगाया शतक 

इंग्लैंड के लिए खेलकर शतक लगाने वाले इस खिलाड़ी ने अब जिम्बाब्वे के लिए लगाया शतक, ऐसा कारनामा करने वाले दुनिया के दूसरे बल्लेबाज बने

बता दे कि गैरी बैलेंस (Garry Ballance) ने अपना यह शतक चौथे दिन के खेल में पूरा कर लिया। उन्होंने केवल 126 गेंदों में ही अपना अर्धशतक पूरा कर लिया था। इसके बाद कुल 189 गेंदों में उन्होंने अपना शतक पूरा कर लिया। बता दे की गैरी बैलेंस अपनी टीम में चौथे क्रमांक के बल्लेबाज है। यह कारनामा करने वाले वह दुनिया के दूसरे बल्लेबाज बन चुके हैं।

अगर पहले क्रमांक की बात की जाए तो इस क्रमांक पर केपलर वेसल्स (Kepler Wessels) का नाम शामिल है। इन महाशय ने दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया इन दोनों टीमों के लिए टेस्ट क्रिकेट खेलते हुए शतक बनाया था। ऐसे में निश्चित तौर पर ऐसा अद्भुत रिकॉर्ड बनाने के लिए केपलर वेसल्स का नाम तो विशेष है ही।

गैरी बैलेंस का अब तक का रिकॉर्ड

गैरी बैलेंस के अब तक के रिकॉर्ड की बात की जाए तो उन्होंने इंग्लैंड के लिए अभी तक कुल 23 टेस्ट मैच खेले हैं। जिसमें उन्होंने 37.45 की औसत से कुल 1498 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने चार बार शतक लगाने का भी काम किया। विशेष बात यह है कि उनका जन्म जिम्बाब्वे में ही हुआ था और इसी स्थान पर उन्होंने साल 2006 में अंडर-19 वर्ल्ड कप भी खेला था।

बाद में वह इंग्लैंड के लिए चले गए। वहां पर उन्होंने लंबे समय तक यॉर्करशायर के लिए क्रिकेट खेला। इसके बाद उन्होंने जनवरी 2014 में इंग्लैंड के लिए टेस्ट क्रिकेट में अपना डेब्यू किया। एक समय ऐसा भी आया था जब यॉर्करशायर काउंटी क्लब में संस्थागत नस्लवाद के विवाद से उनका नाम जुड़ गया था और उनके लिए लंबी परेशानी का सबब बन गया था।

इसी के साथ जनवरी 2023 में उन्होंने पहली बार आयरलैंड के खिलाफ जिम्बाब्वे के तरफ से खेलते हुए टी20 इंटरनेशनल में अपना डेब्यू किया था। बता दें कि जिम्बाब्वे के साथ उन्होंने कुल 2 साल का करार साइन किया है।

"