ट्रोल हुए बाबर आजम के हाथों से जाएगी कप्तानी, अब ये खिलाड़ी बनेगा कप्तान, हसन अली ने खुद किया बड़ा खुलासा
ट्रोल हुए बाबर आजम के हाथों से जाएगी कप्तानी, अब ये खिलाड़ी बनेगा कप्तान, हसन अली ने खुद किया बड़ा खुलासा

Hasan Ali: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज हसन अली (Hasan Ali) ने कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) की कप्तानी पर सवाल खड़े कर दिए हैं। इंटरनेट पर सामने आए एक वीडियो में गेंदबाज हसन अली ने उस पाकिस्तानी खिलाड़ी का भी नाम बताया है जिसे पाकिस्तान का नया कप्तान बना देना चाहिए। बता दें कि हाल ही में अपने ही घर पर पाकिस्तान को इंग्लैंड और न्यूजीलैंड की टीमों से हार का सामना करना पड़ा था। इसी हार के बाद पाकिस्तानी क्रिकेट में नए कप्तान को लेकर हलचल भी तेज हो चुकी है।

बाबर की हुई आलोचनाएं

ट्रोल हुए बाबर आजम के हाथों से जाएगी कप्तानी, अब ये खिलाड़ी बनेगा कप्तान, हसन अली ने खुद किया बड़ा खुलासा

इस हार के बाद से ही बाबर आजम की कप्तानी की बहुत आलोचना शुरू होने लगी थी। साथ ही अब पाकिस्तानी तेज गेंदबाज हसन अली (Hasan Ali) ने भी बाबर की कप्तानी पर बात की है। इस तेज गेंदबाज ने मीडिया से बातचीत करते हुए यह कहा कि पाकिस्तान का अगला कप्तान किसे होना चाहिए? उस विषय पर अपनी राय व्यक्त कर दी है।

हसन अली (Hasan Ali) ने पाकिस्तान के अगले कप्तान के तौर पर शादाब खान (Shadab Khan) की वकालत की है। शादाब खान की बात करें तो इस पाकिस्तानी ऑलराउंडर ने अपने 6 टेस्ट मैच में कुल 300 रन बल्ले से ठोके हैं और शानदार 14 विकेट भी लेने में सफल रहे हैं। साथ ही ओडीआई में शादाब के नाम तकरीबन 70 विकेट दर्ज हैं। तो वहीं इसके साथ-साथ ही टी-20 अंतर्राष्ट्रीय में 98 विकेट भी वे ले चुके हैं।

हसन अली शादाब को लेकर कही ये बातें

मीडिया से बातचीत करते हुए हसन अली (Hasan Ali) ने कहा,

“शादाब अब पाकिस्तान टीम की कप्तानी के लिए बिल्कुल तैयार हो गए हैं। पीएसएल के दौरान उसने कप्तान के रूप में खुद को साबित भी किया है। उस दौरान उसने बताया है कि वह एक बहुत अच्छा कप्तान हैं। उसने फिर पाकिस्तान की टीम की ओर से भी कप्तानी है,

मुझे यह लगता है कि यदि उसे पाकिस्तानी टीम की कप्तानी मिलती है तो टीम के लिए बहुत अच्छा करेगा। वह हर चैलेंज लेने वाला खिलाड़ी हैं। मुझे इस बात की पूरी उम्मीद है कि वह एक कप्तान के तौर पर सफल रहने वाला है।”

बता दें कि अगर बाबर आजम को आगामी समय में पाकिस्तान क्रिकेट टीम की कप्तानी छोड़नी पड़ती है तो फिर ऐसे में शादाब खान, शान मसूद या शाहीन अफरीदी जैसे खिलाड़ी पाकिस्तान के नए लीडर के तौर पर नज़र आ सकते हैं।

 

ये भी पढ़िये : सिर्फ 3 विकेट और लेकर रविचंद्रन अश्विन तोड़ देंगे अनिल कुंबले का एक और बड़ा रिकॉर्ड

VIDEO: आशिक मिजाज हार्दिक पांड्या की दूसरी शादी के गवाह बनने पहुंची टीम इंडिया, विराट-केएल ने पत्नी के साथ की खास एंट्री