आईसीसी ने की 2022 के अवॉर्ड्स की घोषणा, विराट कोहली नहीं बल्कि बाबर आजम (Babar Azam) बने ‘क्रिकेटर ऑफ द ईयर’
इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) द्वारा साल 2022 के अलग-अलग कैटेगरी के क्रिकेटर ऑफ द ईयर अवॉर्ड घोषित कर दिए गए हैं। अलग-अलग श्रेणियों में काफी सारे अवॉर्ड की घोषणा की गई जिसमें विश्व भर के कई दिग्गज खिलाड़ियों के नाम चमक उठे हैं। इन पुरस्कारों में टेस्ट क्रिकेटर ऑफ द ईयर, क्रिकेटर ऑफ द ईयर, वनडे क्रिकेटर ऑफ द ईयर के साथ ही टी20 क्रिकेटर ऑफ द ईयर अवॉर्ड शामिल हैं। आईए अब हम देखते हैं कौन खिलाड़ी विजेता बना हैं।
T20 क्रिकेटर ऑफ द ईयर बने सूर्यकुमार
साल 2022 में सूर्यकुमार यादव (Surya Kumar Yadav) ने कुल 31 इंटरनेशनल t20 मैच खेले। जिसमें उन्होंने 46.56 औसत से और 187.43 के स्ट्राइक रेट से कुल 1164 रन बनाए हैं। खास बात यह रहीं कि साल 2022 में सूर्यकुमार यादव 1 साल में 1000 से ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए थे। उन्होंने एक ही साल में कुल 68 छक्के लगाए। एक ही साल में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज भी सूर्यकुमार यादव बने। इसके अलावा उन्होंने दो शतक और कुल 9 अर्द्धशतक पिछले साल लगाए।
बाबर आजम ने मचाया डबल धमाल, जीते दो अवॉर्ड
पाकिस्तानी टीम के कप्तान बाबर आजम ने दो अवॉर्ड जीतकर डबल धमाल मचाया है। बाबर आजम (Babar Azam) को साल 2022 के लिए क्रिकेटर ऑफ द अवॉर्ड से नवाजा गया। इस रेस में उन्होंने टीम सऊदी और बेन स्टोक्स जैसे खिलाड़ियों को पछाड़ दिया है। क्रिकेटर ऑफ द ईयर के अलावा उन्हें वनडे फॉर्मेट में भी क्रिकेटर ऑफ द ईयर का अवॉर्ड दिया गया।
बाबर आजम दुनिया के इकलौते ऐसे बल्लेबाज रहे जिन्होंने साल 2022 में तीनों फॉर्मेट में 2000 से भी ज्यादा रन बनाएं। इस दौरान उन्होंने कुल 8 शतक और 17 अर्धशतक लगाए हैं। व्यक्तिगत तौर पर भी बाबर आजम में बल्लेबाज के तौर पर और कप्तान के तौर पर खुद में काफी सुधार किया है। जिसके चलते उन्हें क्रिकेटर ऑफ द ईयर अवार्ड से नवाजा गया।
टेस्ट फॉर्मेट में बेस्ट क्रिकेटर ऑफ द ईयर बेन स्टोक्स
पिछले साल मार्च महीने में इंग्लैंड की टीम की कप्तानी संभालने वाले बेन स्टोक्स (Ben Stokes) को टेस्ट फॉरमैट का बेस्ट क्रिकेटर ऑफ द ईयर चुना गया। उन्होंने पिछले साल इंग्लैंड की टीम को 10 में से 9 टेस्ट मैच जीता है। व्यक्तिगत तौर पर उन्होंने इस साल टेस्ट फॉर्मेट में 870 रन बनाए और 26 विकेट भी हासिल करने का काम किया। बेन स्टोक्स से पहले इंग्लैंड की कप्तानी जो रूट के हाथों में थी।
उस समय इंग्लैंड की टीम का प्रदर्शन बहुत ही खराब चल रहा था। बेन स्टोक्स के द्वारा कप्तानी संभालते ही इंग्लैंड की स्थिति काफी बेहतर दिखाई दे रही है।
इमर्जिंग क्रिकेटर ऑफ द ईयर बने मार्को जेनसन
दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज मार्को जेनसन को साल 2022 के लिए आईसीसी मैन इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द ईयर का अवॉर्ड दिया गया। बता दें कि जेनसन ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 26 दिसंबर 2021 के दिन डेब्यू किया था। उन्होंने अभी तक 19 टेस्ट, मैच 3 वनडे मैच और केवल एक t20 इंटरनेशनल मैच खेला है।
इन तीनों फॉर्मेट में उन्होंने अभी तक कुल 44 विकेट चटकाए हैं। इसके अलावा हाल ही में उन्होंने मेलबर्न के क्रिकेट ग्राउंड पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना एक शतक भी जड़ा। जिससे साबित होता है कि वह ना सिर्फ एक बेहतर गेंदबाज है बल्कि शानदार बल्लेबाज भी साबित हो सकते हैं।
ये भी पढ़िये : युजवेन्द्र चहल का वर्ल्ड कप खेलने का सपना तोड़ेगा उनका ही जिगरी दोस्त, दुश्मनी में बदल सकता है भाई जैसा रिश्ता
प्रियंका चोपड़ा ने बेटी मालती का चेहरा किया रिवील, सोशल मीडिया पर शेयर की खुबसूरत तस्वीरें