Ravindra Jadeja के ऊपर लगे गेंद से छेड़छाड़ करने के आरोप, आईसीसी ने सर जडेजा के खिलाफ सुनाया यह फैसला∼
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रही पहली टेस्ट मैच के पहले दिन 5 महीने बाद वापसी कर रहे सर जडेजा की गेंदबाजी ने कमाल कर के रख दिया। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के 5 दिग्गज बल्लेबाजों का विकेट लेकर पहले दिन के खेल में ऑस्ट्रेलिया की टीम को 177 रनों पर ही समेट कर रखने का काम कर दिया। वैसे इस शानदार प्रदर्शन के बाद ऑस्ट्रेलिया की मीडिया ने उनपर गंभीर आरोप लगाए जिसका फैसला आज आईसीसी (ICC) ने सुना दिया है।
ऑस्ट्रेलिया की मीडिया कर रही गलत प्रचार

बता दे कि पहले दिन के खेल में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी कर रही ऑस्ट्रेलिया की टीम के बल्लेबाज रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) की फिरकी गेंदबाजी से बिल्कुल भी संभल नहीं पा रहे थे जिसकी बदौलत 120 रनों पर ही ऑस्ट्रेलिया के 5 विकेट उड़ गए थे। इसके बाद पूरी पारी के दौरान रविंद्र जडेजा ने 5 विकेट हासिल किए।
लेकिन एक मौका ऐसा भी आया जब रविंद्र जडेजा की उंगली में दर्द होने लगा। इसलिए उन्होंने अपनी उंगली पर दर्द कम करने की क्रीम लगाई। यह सारी बातें कैमरा में रिकॉर्ड हो रही थी। ऑस्ट्रेलिया की मीडिया ने इसी बात को जानबूझकर मुद्दा बनाया और गलत प्रचार करते हुए कहा कि रविंद्र जडेजा ने गेंद के साथ छेड़छाड़ की है। इसी वीडियो फुटेज के बाद काफी विवाद खड़ा हुआ जिसपर आईसीसी ने फैसला सुनाया है।
आईसीसी ने सुनाया फैसला
हालांकि ऑस्ट्रेलिया की तरफ से आईसीसी में इस बात की शिकायत दर्ज नहीं कराई गई। लेकिन नियमों के तहत शिकायत नहीं मिलने पर भी आईसीसी ऐसे विषयों पर ध्यान देता रहता है। जांच में पाया गया कि रविंद्र जडेजा ने गेंद से किसी भी प्रकार की कोई छेड़छाड़ नहीं की थी। उलट नियम यह कहता है कि अगर कोई गेंदबाज उंगली में दर्द के चलते कुछ क्रीम लगाना चाहता है तो उसे अंपायर से परमिशन लेनी पड़ती है।
बल्लेबाजी से भी कर रहे हैं कमाल
बता दें कि रविंद्र जडेजा ने ना सिर्फ गेंदबाजी से बल्कि दूसरे दिन के खेल में अपनी बल्लेबाजी से भी ऑस्ट्रेलिया की नाक में दम कर रखा है। खबर लिखे जाने तक जडेजा ने अपनी बल्लेबाजी के दौरान 170 गेंदों में 66 रन बनाए। उनकी इस पारी में 9 चौके भी शामिल है। 5 महीने तक अपना इलाज करवाने के बाद रविंद्र जडेजा की धमाकेदार वापसी निश्चित तौर पर टीम इंडिया के लिए काफी फायदेमंद साबित हो रही है।
ये भी पढ़िये : दूसरे टेस्ट मैच के बीच मुरली विजय ने टीम इंडिया पर लगाया गंभीर आरोप, ट्वीट कर खिलाड़ियों को सुनाई खरी – खोटी