ICC Rankings: आईसीसी ने जारी की रैकिंग, टीम इंडिया ने रचा नया इतिहास, एशिया की बनी नंबर वन टीम∼
ICC Rankings: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए पहले टेस्ट मैच के तुरंत बाद ही भारतीय टीम के लिए एक बहुत ही बड़ी और ऐतिहासिक खबर सामने आई है। ऐसा भारतीय टीम के साथ पहली बार हुआ है। यह कारनामा भारतीय टीम ने पहली बार कर दिखाया है। इतना ही नहीं बल्कि एशिया में भारत ऐसी पहली टीम है जिसके द्वारा ऐसा कारनामा किया गया है।
तीनों फॉर्मेट में नंबर वन बनी भारतीय टीम
बता दे की बुधवार के दिन आईसीसी के द्वारा क्रिकेट रैंकिंग जारी की गई है जिसमें तीनों फॉर्मेट में भारतीय टीम को नंबर वन पर पाया गया है। बता दे कि पूरे एशिया में भारतीय टीम ऐसा कारनामा करने वाली पहली टीम बन गई और इसलिए यह उपलब्धि भारत के लिए बहुत ही खास मानी जा रही है।
आईसीसी के द्वारा जारी रैंकिंग के मुताबिक भारतीय टीम को टेस्ट रैंकिंग में 115 अंक मिले हैं। वही दूसरे क्रमांक पर 111 अंकों के साथ ऑस्ट्रेलिया की टीम मौजूद है। तीसरे क्रमांक की बात की जाए तो 106 रेटिंग के साथ तीसरे क्रमांक पर इंग्लैंड की टीम मौजूद है। वही क्रमशः 100 और 85 अंकों के साथ न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका की टीम मौजूद है।
अब तक सिर्फ दो फॉर्मेट में तीन नंबर वन भारतीय
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि वर्तमान समय तक भारतीय टीम t20 इंटरनेशनल और वनडे फॉर्मेट में नंबर वन रैंकिंग के साथ बनी हुई थी। अगर मंडे फॉर्मेट की बात की जाए तो भारतीय टीम के पास 114 की रेटिंग है। वही दूसरे क्रमांक पर मंडे फॉर्मेट में भी ऑस्ट्रेलिया ही है और उसके पास 112 अंग है। वहीं तीसरे क्रमांक पर न्यूजीलैंड और इंग्लैंड को समान 111 अंक है। इसी के साथ वनडे फॉर्मेट में पांचवे क्रमांक पर 106 अंकों के साथ पाकिस्तान की टीम है।
खिलाड़ियों को भी हुआ बहुत फायदा

आईसीसी के द्वारा जारी की गई एक ताजा रैंकिंग की वजह से भारत के कई खिलाड़ियों को भी अच्छा खासा फायदा हुआ है। पहले टेस्ट मैच में शतक जड़ने वाले कप्तान रोहित शर्मा इस रैंकिंग में आठवें क्रमांक वाले बल्लेबाज बन गए हैं। इसी के साथ नंबर वन ऑलराउंडर के तौर पर रविंद्र जडेजा का नाम है और नंबर दो पर बेहतरीन ऑलराउंडर के तौर पर रविचंद्रन अश्विन का। इसी प्रकार अश्विन का नाम बेहतरीन गेंदबाज की लिस्ट में पांचवे क्रमांक पर है।