IND vs AUS: बीच मैच के दौरान ऑस्ट्रेलिया ने पिच के पास खड़े होकर किया शर्मनाक काम, वीडियो वायरल∼
IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रही चार मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया का लक कुछ ठीक से काम नहीं कर रहा है। पहले मैच का पहला दिन तो ऑस्ट्रेलिया के लिहाज से बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण साबित हुआ। भारतीय गेंदबाजों ने ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों को किसी भी तरीके से अपने हाथ खोलने ही नहीं दिए। तो दूसरे दिन भी भारतीय बल्लेबाजों ने ऑस्ट्रेलिया को परेशान किया. अब इसी बीच ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों की करतूतों का वीडियो सामने आया है।
बड़े-बड़े बल्लेबाजों के उड़ गए थे विकेट

बता दे कि पहले दिन के खेल में भारतीय गेंदबाज रविंद्र जडेजा ने ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाजों की विकेट लेने का काम किया। जिसके चलते ऑस्ट्रेलिया की पूरी की पूरी टीम केवल 177 रन बनाकर ही ऑल आउट हो गई। जैसे ही टॉप ऑर्डर और मिडिल ऑर्डर की विकेट गई तो ऑस्ट्रेलिया की टीम बैकफुट पर आ गई। एक समय ऐसा भी था जब ऑस्ट्रेलिया ने 174 रन बनाए थे और उसके आठ विकेट चले गए थे। इसके बाद केवल 4 रनों की दूरी पर ही बाकी 2 विकेट भी चले गए।
जिस पिच पर ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज परेशान दिखे उसी पिच पर भारतीय बल्लेबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया। भारतीय टीम के शानदार प्रदर्शन को देखते हुए ऑस्ट्रेलिया की टीम बौखला गई थी। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया के टीम को निश्चित तौर पर नागपुर के मैदान की पिच को लेकर थोड़ा संदेह हुआ। इसलिए टीम के खिलाड़ी और मैनेजमेंट के कुछ अन्य सदस्य मैदान पर जाकर कुछ करने लगे।
शर्मनाक हरकत का वीडियो हो गया वायरल
— Nitin Varshney (@NitinVa15588475) February 9, 2023
पहले दिन का खेल खत्म होने के बाद ऑस्ट्रेलिया की टीम और टीम के स्टाफ मेंबर्स पिच पर जाकर देखने लगे कि आखिर गड़बड़ क्या है। यह सारी चीजें कैमरा में रिकॉर्ड हो गई। जब वे सभी लोग पिच के ऊपर गए तो निश्चित तौर पर उन्होंने इस बात को चेक करने की कोशिश की कि कहीं पीच में ही कोई गड़बड़ तो नहीं है। क्योंकि जब भारत की बल्लेबाजी करने की बारी आई तो पहले दिन भारत ने कप्तान रोहित शर्मा की अर्धशतकीय पारी की बदौलत 77 रन बनाए और केवल 1 विकेट खोया।
वहीं, दूसरे दिन के खेल में भी भारत ने ऑस्ट्रेलिया के ऊपर अच्छी खासी बढ़त बना ली है। इससे निश्चित तौर पर ऑस्ट्रेलिया की टीम पहले टेस्ट मैच में कहीं ना कहीं पर चढ़ती हुई दिखाई दे रही है।
ये भी पढ़िये : दूसरे टेस्ट मैच के बीच मुरली विजय ने टीम इंडिया पर लगाया गंभीर आरोप, ट्वीट कर खिलाड़ियों को सुनाई खरी – खोटी