Ind Vs Aus :
IND vs AUS :

बीते 36 साल से अरुण जेटली स्टेडियम में टीम इंडिया का रहा है खास रिकॉर्ड, दूसरे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया के आगे होगा बड़ा संकट ∼

IND vs AUS : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रही चार मैचों की टेस्ट सीरीज का अगला और दूसरा मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाना है। या मैच 17 फरवरी से शुरू हो जाएगा। इस मैच के लिए दोनों भीटी में पुरजोर मेहनत कर रही है। विशेष तौर पर ऑस्ट्रेलिया की टीम इस मैच को जीतने के लिए काफी मेहनत कर रही है क्योंकि पहली मैच में ऑस्ट्रेलिया की करारी हार हुई है।

अरुण जेटली स्टेडियम में भारत का रिकॉर्ड

Ind Vs Aus :
Ind Vs Aus :

ऑस्ट्रेलिया की टीम के लिए एक सर दर्द का विषय ऐसा भी है कि जिस अरुण जेटली स्टेडियम पर दूसरा टेस्ट मैच भारत के खिलाफ होना है उस स्टेडियम पर भारत बीते 36 सालों में कोई भी मुकाबला नहीं हारा है। यह भारत का रिकॉर्ड है इसलिए इसी रिकॉर्ड को कायम करते हुए भारत पूरी मजबूती के साथ इस मैदान पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उतरेगा।

एक आंकड़े के मुताबिक पिछली बार टीम इंडिया वेस्टइंडीज के खिलाफ इस मैदान पर हारी थी और यह मुकाबला साल 1987 में हुआ था। इसके बाद इस मैदान पर पिछला मुकाबला साल 2017 में श्रीलंका के साथ खेला गया जो ड्रॉ रहा था। ऐसे में आप समझ सकते हैं कि ऑस्ट्रेलिया के लिए इस एंगल से इस मैच का डर कितना अधिक होगा।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी शानदार रिकॉर्ड बनाया था

बीते 36 साल से अरुण जेटली स्टेडियम में टीम इंडिया का रहा है खास रिकॉर्ड, दूसरे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया के आगे होगा बड़ा संकट

अगर दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम पर भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हुए मुकाबलों की बात की जाए तो इस मैदान पर भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच कुल 7 मुकाबले खेले गए थे। जिनमें से 3 मुकाबले भारतीय टीम के हिस्से में आए थे पूर्व विधान वहीं एक मुकाबला ऑस्ट्रेलिया टीम ने जीता था। इसके अलावा बाकी तीन मुकाबले ड्रॉ साबित हुए थे।

इस मैदान पर आखिरी बार ऑस्ट्रेलिया और भारत की टीम साल 2013 में भिड़ी थी। उस मुकाबले में भारतीय टीम को 6 विकेट से जीत हासिल हुई थी। अगर इस मैदान पर ऑस्ट्रेलिया की जीत की बात की जाए तो इसे बरसों बीत चुके हैं। साल 1959 में इसी मैदान पर ऑस्ट्रेलिया ने जीत हासिल की थी। ऐसे में पहली ही मैच में बैकफुट पर आ चुकी ऑस्ट्रेलिया की टीम इस दूसरे मुकाबले में अपनी नाक बचाने के लिए एड़ी चोटी का जोर जरूर लगाएगी।

 

यह भी पढ़ें: शर्मनाक! Live मैच में इस दिग्गज क्रिकेटर ने कर दी ऐसी गंदी हरकत, क्रिकेट बोर्ड ने लिया बड़ा फैसला

IND vs AUS: सरफराज की एंट्री तय! तो इन 2 सीनियर खिलाड़ियों पर गिरेगी गाज, आखिरी 2 टेस्ट मैच में इन 17 खिलाड़ियों को मिलेगा मौका

"