IND vs AUS: दूसरे टेस्ट मैच से बाहर होगे Kl Rahul, इस खिलाड़ी को मिलेगा मौका, दूसरे टेस्ट मैच में ऐसी होगी भारत की प्लेइंग XI∼
IND vs AUS: इंडिया ने पहले टेस्ट मैच में शानदार जीत की शुरुआत कर दी है। हाल ही में टीम इंडिया 132 रनों से जीत हासिल करती हुई नजर आई थी। अब सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच दिल्ली में खेला जाएगा। इस मैच का आयोजन 17 फरवरी को हुआ है। भले ही टीम इंडिया अपने शानदार जीत की शुरुआत की हो, लेकिन अभी उन्हें और भी मेहनत करनी है। उन्हें वर्ल्ड टेस्ट चैंपियन के फाइनल में पहुंचने का रास्ता और भी ज्यादा पक्का करना है और ऐसा तभी हो सकता है अगर टीम इंडिया इस मैच को भी जीत जाती है। इसके बाद भी टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में एक बहुत बड़ा बदलाव हो देखने को मिला है।
केएल राहुल हुए दूसरे टेस्ट से बाहर

अब यह खबर सामने आ रही है कि दिग्गज बल्लेबाज केएल राहुल (Kl Rahul) को दिल्ली के टेस्ट मैच से बाहर किया जाएगा। हाल ही में खेले गए टेस्ट मैच में राहुल के चयन पर लोग सवाल उठाते हुए नजर आ रहे हैं। केएल राहुल मात्र 20 रन पर ही आउट हो गए थे, इस वजह से उन्हें टेस्ट मैच में बाहर बिठाया जा सकता है। खबर के मुताबिक यह जानकारी सामने आ रही है कि रोहित शर्मा के साथ शुभमन गिल ओपनिंग करने वाले हैं। पिछले कुछ महीनों में शुभमन गिल ने बेहद शानदार परफॉर्मेंस दिया है।
खिलाड़ी इस क्रम में बल्लेबाज़ी करने उतरेंगे

आपको याद हो तो चेतेश्वर पुजारा और विराट कोहली पिछले मैच में 7 और 12 रन बनाकर आउट हो गए थे। लेकिन दोनों को एक बार फिर से मौका मिलेगा, इस बार चेतेश्वर पुजारा को नंबर 3 पर और विराट कोहली को नंबर 4 पर बल्लेबाजी करने के लिए उतरने वाले है। सूर्यकुमार यादव नंबर 5 पर और केएस भरत नंबर 6 पर बल्लेबाजी करने के लिए उतरेंगे। दोनों को ये आखिरी मौका मिल सकता है।
टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग 11
रोहित शर्मा कप्तान होंगे, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रीकर भरत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज
यह भी पढ़ें: शर्मनाक! Live मैच में इस दिग्गज क्रिकेटर ने कर दी ऐसी गंदी हरकत, क्रिकेट बोर्ड ने लिया बड़ा फैसला