Ind Vs Aus: अंपायर ने दिया आउट, मोहम्मद शमी को मिला विकेट, लेकिन Drs लेकर बच गए डेविड वॉर्नर
IND vs AUS: अंपायर ने दिया आउट, मोहम्मद शमी को मिला विकेट, लेकिन DRS लेकर बच गए डेविड वॉर्नर

IND vs AUS: अंपायर ने दिया आउट, मोहम्मद शमी को मिला विकेट, लेकिन DRS लेकर बच गए डेविड वॉर्नर

IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में चल रहा है। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करने का मौका ऑस्ट्रेलिया को मिला है। जिसके बाद ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ बल्लेबाज माने जाने वाले उस्मान ख्वाजा और डेविड वॉर्नर (David Warner) ओपनिंग बल्लेबाजी करने के लिए मैदान पर उतरे हैं और भारतीय तेज गेंदबाजों का सामना कर रहे हैं।

पहले ही ओवर में भारत को मिला फायदा

Video: पहले ही ओवर में मोहम्मद शमी को मिला विकेट, तो ऑस्ट्रेलिया ने चली चाल, आउट हुए डेविड वॉर्नर को बचाया

इस मैच में भारत की ओर से पहली ओवर डालने का मौका मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) को मिला। इस समय स्ट्राइक पर ऑस्ट्रेलिया के ओपनर डेविड वॉर्नर थे। मोहम्मद शमी की पहली गेंद पर उन्होंने चौका जड़ दिया। लेकिन जब इस पहले ओवर की पांचवी गेंद डाली गई तो भारत के खेमे में खुशी का माहौल फैल गया क्योंकि गेंद जाकर सीधे डेविड वॉर्नर के पैर पर लगी और मोहम्मद शमी ने जोरदार अपील की।

देखने पर ऐसा लग रहा था कि मानो अब डेविड वॉर्नर एलबीडब्ल्यू आउट हो गए। अंपायर ने भी उनको LBW आउट करार दे दिया था, लेकिन तभी डेविड वॉर्नर ने रिव्यु लेने का फैसला किया। डीआरएस में पता चला कि डेविड वॉर्नर के पैर पर गेंद सीधे नहीं टकराए थे बल्कि बल्ले का एज टकराकर गेंद डेविड वॉर्नर के पैर पर जा लगी जिसके चलते उन्हें नॉटआउट करार दे दिया गया।

डीआरएस ने दिया डेविड वॉर्नर को जीवनदान

Video: पहले ही ओवर में मोहम्मद शमी को मिला विकेट, तो ऑस्ट्रेलिया ने चली चाल, आउट हुए डेविड वॉर्नर को बचाया

बता दे कि अगर डेविड वॉर्नर डीआरएस नहीं लेते तो शायद वह आउट करार दे दिए जाते पूर्णविराम ऐसे में अगर डेविड वॉर्नर आउट हो जाते तो निश्चित तौर पर जैसा विवाद उनके ऊपर लंबे समय से चल रहा है उस विवाद को और हवा मिल जाती। डेविड वॉर्नर का भारतीय धरती पर टेस्ट फॉर्मेट में रिकॉर्ड कुछ खास नहीं रहा है और पहले मैच में भी वह बहुत सस्ते में आउट हो गए। इसलिए ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग भी उनके ऊपर तंज कसते दिखाई दे रहे थे।

ऐसा भी कहा जा रहा था कि शायद डेविड वॉर्नर दूसरे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया की टीम का हिस्सा नहीं रहेंगे लेकिन ऑस्ट्रेलिया की टीम में फिर एक बार उनके ऊपर भरोसा जताया है। खबर लिखे जाने तक मैच के 5 ओवर हो चुके थे और ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 19 रनों पर 0 विकेट था। पहले मैच में मिली हार के बाद ऑस्ट्रेलिया की टीम दूसरी मैच को जीतने के लिए मजबूती के साथ मैदान में उतरी है ऐसा दिखाई दे रहा है।

यहां देखें वीडियो_

 

इसे भी पढ़ें:-

सेल्फी लेने पर मना करने पर फीमेल फैन ने पृथ्वी शॉ पर किया बल्ले से हमला, अपने दोस्तों के साथ मिलकर गाड़ी के साथ की तोड़फोड़

“मुझे इससे नफरत है”, अपने नाम के साथ यह शब्द नहीं सुनना चाहते रवींद्र जडेजा, प्रेस कॉन्फ्रेंस में पत्रकार को लगाई लताड़

"