IND Vs AUS: पहले दिन के खेल में इन 3 भारतीय खिलाड़ियों ने मचाया कहर, कंगारुओं के छुड़ाए पसीने∼
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रही टेस्ट सीरीज के पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया के टीम को पहले टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का मौका मिला। इस मौके को ऑस्ट्रेलिया की टीम ठीक तरीके से भुना नहीं पाई। ऑस्ट्रेलिया की टीम केवल 177 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। ऑस्ट्रेलिया की टीम के सभी बल्लेबाज भारतीय गेंदबाजों के सामने हताश दिखाई दिए। पहले दिन का खेल खत्म होने तक भारतीय टीम ने 1 विकेट गंवाकर 77 रन बनाए। आईए अब हम देखते हैं पहले दिन के 3 स्टार भारतीय खिलाड़ी।
यह तीन खिलाड़ी है पहले दिन के हीरो

ऑस्ट्रेलिया की इनिंग खत्म होने के बाद अब भारतीय टीम बल्लेबाजी कर रही है। खबर लिखे जाने तक भारतीय टीम का स्कोर 77 पर 1 विकेट था। भारतीय टीम पहले दिन के खेल में पूरी तरह से मजबूत हैं। ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाज विकेट तलाश रहे हो लेकिन केएल राहुल के अलावा अभी तक दूसरा विकेट उन्हें नहीं मिल पाया है। ये टेस्ट मैच में भारतीय टीम ने अपनी पकड़ मजबूत कर ली है।
रविंद्र जडेजा ने किया शानदार कमबैक

पहले दिन के खेल में भारत के ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने कमाल की गेंदबाजी का प्रदर्शन दिखाया। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया की टीम के 5 विकेट हासिल करके साबित कर दिया कि वही सबसे बेस्ट ऑलराउंडर है। बता दें कि लंबे समय से चोटिल होने की वजह से टीम से बाहर चल रहे रविंद्र जडेजा ने 5 महीने के बाद वापसी करने के बाद अपनी पहली ही इंटरनेशनल टेस्ट मैच में यह कमाल कर दिखाया है।
रविचंद्रन अश्विन ने भी दिखाया अपना जलवा

ऑस्ट्रेलिया की टीम को पहले ही रविचंद्रन अश्विन से काफी खतरा महसूस हो रहा था। ऑस्ट्रेलिया की टीम का यह डर सच साबित हुआ जब रविचंद्रन अश्विन ने ऑस्ट्रेलिया के 3 विकेट हासिल किए। रविचंद्रन अश्विन की फिरकी गेंदबाजी का मुकाबला करने के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम ने विशेष तौर पर फिरकी गेंदबाज महेश पिठिया को बुलाकर प्रैक्टिस की थी। लेकिन सारी की सारी प्रैक्टिस धरी की धरी रह गई।
रोहित शर्मा ने खेली कप्तानी पारी

इस टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम का नेतृत्व कर रहे कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) भी पहले दिन के खेल में हीरो बन गए। ओपनिंग बल्लेबाजी करने उतरे कप्तान रोहित शर्मा ने खबर लिखे जाने तक 69 गेंदों पर 56 रन बना लिए। बहुत ही आसानी से उन्होंने अपने अर्धशतक को पूरा किया। इस दौरान उन्होंने अभी तक कुल 9 चौके और एक छक्का भी लगाया है।
ये भी पढ़े : VIDEO: सिराज और शमी की गेंदबाजी की आंधी में उड़ी ऑस्ट्रेलिया की सलामी जोड़ी, वायरल हुआ वीडियो