एक रोमांचक मैच में टीम इंडिया ने दी न्यूजीलैंड को शिकस्त, न्यूजीलैंड का ये खिलाड़ी बना हीरो

आज भारत और न्यूजीलैंड के बीच हैदराबाद में वनडे सीरीज का आगाज़ हुआ और सीरीज का पहला मैच खेला गया जिसमें भारतीय टीम (Team India) ने एक बड़ी शानदार जीत हासिल कर ली है और सीरीज में 1-0 से बढ़त हासिल कर ली है. आज का मैच भारतीय टीम के लिए काफी एतिहासिक साबित हुआ और बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubhman Gill) ने दोहरा शतक लगाकर कमाल किया.

Shubhman Gill के दोहरे शतक के बदौलत टीम इंडिया ने खड़ा किया विशाल स्कोर

भारतीय टीम ने आज टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने टीम इंडिया को अच्छी शुरुआत दिलाई और पहले विकेट के लिए 60 रनों की साझेदारी की. रोहित शर्मा 34 रन बनाकर आउट हुए तो विराट कोहली 8 रन बनाकर आउट हुए. उसके बाद शुभमन गिल (Shubhman Gill) ने एक तरफ से शानदार बल्लेबाजी करना जारी रखा. शुभमन गिल ने अपना तीसरा वनडे शतक लगाया.

भारत के दूसरी ओर से विकेट जा रहें थे, लेकिन शुभमन गिल शानदार बल्लेबाजी करते जा रहे थे. उन्होंने बड़े शॉट लगाना शुरू किया और वो रुके नहीं और उन्होंने इतिहास रचते हुए दोहरा शतक लगाया. शुभमन गिल ने आतिशबाजी करते हुए 149 गेंदों पर 208 रनों की पारी खेली जिसमें उन्होंने 19 चौके और 9 छक्के लगाए और टीम इंडिया ने 50 ओवरों 349 रन बनाकर न्यूजीलैंड को 350 रनों का लक्ष्य दिया.

न्यूजीलैंड ने दी जोरदार टक्कर

इस विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए न्यूजीलैंड की शुरुआत काफी खराब रही और डेवोन कोनवे शुरुआत में ही आउट हुए. उसके बाद लगातार अंतर पर न्यूजीलैंड के विकेट गिरते गए और एक समय पर न्यूजीलैंड का स्कोर 6 विकेट पर 131 रन था. भारत की तरफ से मोहम्मद सिराज और कुलदीप यादव ने शानदार गेंदबाजी करते हुए मैच को भारत के पक्ष में कर दिया था. उस समय भारत ये मैच आसानी से जीतेगा ऐसा लग रहा था, लेकिन माइकल ब्रैकवेल (Michael Bracewell) के इरादे कुछ और ही थे.

माइकल ब्रैकवेल ने मिचेल सैंटनर के साथ मिलकर शानदार बल्लेबाजी करनी शुरू की और दोनों ने मिलकर रनों को आगे बढ़ाया. माइकल ब्रैकवेल ने तो आतिशबाजी की और भारतीय गेंदबाजों पर बरस गए. इन दोनों के बीच सातवें विकेट के लिए 162 रनों की साझेदारी हुई. दूसरी तरफ से लगातार विकेट गिरते रहे, लेकिन माइकल ब्रैकवेल आखिरी ओवर तक खड़े रहें. आखिरी ओवर में न्यूजीलैंड को 20 रन चाहिए थे और माइकल ब्रैकवेल ने शार्दुल ठाकुर की पहली गेंद पर छक्का लगाया, लेकिन शार्दुल ठाकुर ने एक शानदार यॉर्कर गेंद पर माइकल ब्रैकवेल को आउट किया और भारत को शानदार जीत दिलाई. माइकल ब्रैकवेल ने 78 गेंदों पर 140 रनों की पारी खेली जिसमें उन्होंने 12 चौके और 10 छक्के लगाए.

इस शानदार मैच के बाद भारत ने इस सीरीज में 1-0 से बढ़त हासिल कर ली है. भारतीय टीम ने ये मैच 12 रनों से जीत लिया और आज के इस मैच में हमें शुभमन गिल और माइकल ब्रैकवेल की तरफ से 2 एतिहासिक पारियां देखने को मिली.

"