T20 वर्ल्ड कप में भारत की शानदार जीत, भारत ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया

रविवार यानी आज के ही दिन केपटाउन के न्यूलैंड क्रिकेट स्टेडियम में महिला टी20 वर्ल्ड कप का ग्रुप B का मुकाबला भारत और पाकिस्तान के बीच खेला गया। इस मुकाबले में टॉस जीतकर पाकिस्तान के कप्तान मिस्बाह मारूफ ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। जिसके बाद पाकिस्तानी टीम ने 20 ओवर में 4 विकेट गंवाकर हुए कुल 149 रन बनाए।

इसके बाद लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने अपने केवल 3 विकेट गंवाकर शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन दिखाते हुए कुल 151 रन बनाए और इस मैच को 7 विकेट से जीत लिया।

भारत का परफॉर्मेंस

T20 वर्ल्ड कप में भारत की शानदार जीत, भारत ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया

भारत की ओर से ओपनर बल्लेबाज यस्तिका भाटिया 20 गेंदों में 17 रन बनाकर सादिया इकबाल का शिकार हो गई। इसके अलावा दूसरी ओपनर बल्लेबाज शेफाली वर्मा ने 25 गेंदों में 33 रन बनाए जिसमें 4 चौके भी शामिल थे। इसके बाद वह पाकिस्तान की नाशरा संधू का शिकार हो गई। इसके अलावा भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर 12 गेंदों में 16 रन बनाकर नाशरा संधू का शिकार हो गई।

भारत की ओर से सबसे ज्यादा रन जोमिमा रोड्रिगेज ने बनाएं। उन्होंने केवल 38 गेंदों में 53 रन बनाए और जिसमें 8 चौके भी शामिल थे। उनके अलावा रिचा घोष ने 20 गेंदों में 31 रन बनाए जिसमें 5 चौके शामिल थे। इन दोनों की नाबाद पारी की बदौलत ही भारत ने इस मैच को 7 विकेट से जीत लिया।

पाकिस्तान का परफॉर्मेंस

पाकिस्तान की ओपनर बल्लेबाज मुनीबा अली बहुत सस्ते में आउट हो गई। वह 14 गेंदों में 12 रन बनाकर भारतीय गेंदबाज राधा यादव का शिकार हो गई। उनके अलावा दूसरी ओपनर बल्लेबाज जवेरिया खान 6 गेंदों में 8 रन बनाकर दीप्ति शर्मा का शिकार हो गई। पाकिस्तानी बल्लेबाज निदा डार बिना खाता खोले ही वापस लौट गई। इसके अलावा पाकिस्तानी बल्लेबाज आमीन ने 18 गेंदों में 11 रन बनाए।

बता दे कि पाकिस्तान के बल्लेबाजी के दौरान सबसे ज्यादा रन पाकिस्तान की कप्तान मिस्बाह मारूफ ने बनाएं। उन्होंने अपनी पारी के दौरान केवल 55 गेंदों में 68 रनों का योगदान दिया। इस दौरान उन्होंने 7 चौके भी लगाए। अपनी बल्लेबाजी के दौरान मारूफ का स्ट्राइक रेट 123.64 था। इसके बाद भी वह नाबाद रही।

मारूफ के अलावा पाकिस्तानी बल्लेबाज आयशा नसीम ने केवल 25 गेंदों में 43 रनों का योगदान दिया। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 172 था। अपनी पारी में उन्होंने 2 छक्के और 2 चौके भी लगाए और वह भी नाबाद रही। इन दोनों की दमदार पारी की बदौलत ही पाकिस्तान का स्कोर 149 तक पहुंच गया।

"