Wt20 Wc: पाकिस्तान की हार के बाद भारतीय टीम की सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीद बढ़ी, कुछ ऐसा करके सेमीफाइनल में जाएगी टीम इंडिया

WT20 WC: पाकिस्तान की हार के बाद भारतीय टीम की सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीद बढ़ी, कुछ ऐसा करके सेमीफाइनल में जाएगी टीम इंडिया

महिला टी20 वर्ल्ड कप काफी जोरों शोरों से चल रहा है। इस टी20 वर्ल्ड कप (WT20 WC) में भारत अभी तक तीन मैच खेल चुका है जिसमें एक मैच में हार और दो मैच में जीत मिली है। इसी के साथ पॉइंट्स टेबल में भारत 4 अंकों के साथ दूसरे नंबर पर बना हुआ है। वहीं इंग्लैंड की टीम अपने अभी तक तीनों मैच जीतकर 6 अंकों के साथ अंक तालिका में पहले क्रमांक पर है।

वेस्टइंडीज से हारा पाकिस्तान

वही इस टूर्नामेंट में पाकिस्तान भी अभी तक तीन मैच खेल चुका है जिसमें से केवल एक मैच में ही उसे जीत मिली है और वेस्टइंडीज के खिलाफ हारने के बाद पाकिस्तान की टीम 2 अंकों के साथ चौथे क्रमांक पर है। पाकिस्तान की इसी हार के साथ भारतीय टीम की सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदें और मजबूत हो गई है। क्योंकि भारत और पाकिस्तान दोनों ग्रुप B की टीमें है।

बता दे कि पाकिस्तान को अब इंग्लैंड के खिलाफ टूर्नामेंट का चौथा मैच खेलना है। अगर पाकिस्तान की टीम इंग्लैंड को हरा देती है तो आने वाले 20 फरवरी के दिन भारत और आयरलैंड के बीच मैच में पाकिस्तान भारत के हारने की कामना करेगा। क्योंकि इंग्लैंड को हराकर पाकिस्तान पॉइंट्स टेबल में अपनी रैंकिंग बढ़ा सकता है। लेकिन उनका उनका नेट रन रेट भारत से कम हैं।

20 फरवरी को भारत आयरलैंड मैच

Wt20 Wc: पाकिस्तान की हार के बाद भारतीय टीम की सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीद बढ़ी, कुछ ऐसा करके सेमीफाइनल में जाएगी टीम इंडिया

वहीं भारत को इस टूर्नामेंट का अपना चौथा मैच 20 फरवरी के दिन आयरलैंड के खिलाफ खेलना है। अगर भारत इस मैच में आयरलैंड को हरा देता है तो निश्चित तौर पर सेमीफाइनल में भारत की जगह पक्की हो जाएगी। लेकिन अगर भारतीय टीम आयरलैंड से हार जाती है तो पाकिस्तान और भारत के चार चार अंक हो जाएंगे और इस स्थिति में नेट रन रेट के आधार पर ग्रुप बी से सेमीफाइनल में दोनों में से किसी एक को भेजा जाएगा।

ऐसी स्थिति में पाकिस्तान की टीम की सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदें ज्यादा मजबूत हो जाएगी क्योंकि पाकिस्तान का नेट रन रेट भारत से अच्छा है। ऐसे में अगर आयरलैंड के खिलाफ भारतीय टीम हारती है तो पाकिस्तान को इंग्लैंड की टीम को हराना ही होगा। वहीं भारतीय टीम के लिए भी आयरलैंड को हराना काफी ज्यादा जरूरी है।

बता दे कि इस टूर्नामेंट में भारत का सबसे पहला मुकाबला पाकिस्तान के साथ हुआ था। उसके बाद दूसरा मुकाबला वेस्टइंडीज के साथ और तीसरा मुकाबला इंग्लैंड के साथ हुआ था। इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम की शुरुआत दो जीत के साथ काफी शानदार रही है। ऐसे में अब आगे का भी सफर काफी देखने लायक होगा।

"