Ipl 2022 Retention : आईपीएल ट्रॉफी जितने की ख्वाइश को पूरी करने के लिए किसी भी हद तक जा सकती है Rr, इन 4 खिलाड़ियों को करेगी रिटेन

IPL 2022 Retention : आईपीएल के 15वे सीजन में 2 नई टीमों के शामिल होने से मेगा ऑक्शन का रोमांच और बढ़ जाएगा. मेगा ऑक्शन से पहले आईपीएल कमिटी के नियमों के मुताबिक पहले से ही लीग का हिस्सा रही 8 टीमों को अपने 4 खिलाड़ियों को रिटेन करने का मौका है. इन टीमों को 30 नंवबर तक अपने रिटेन कीए गए 4 खिलाड़ियों की लिस्ट आईपीएल गवर्निंग काउंसिल को सौंपनी है. ऐसे में वो राजस्थान रॉयल्स के वो 4 कौन से खिलाड़ी हो सकते हैं जिन्हें उनकी टीम रिटेन करना चाहेगी. आज के इस आर्टिकल में हम आपको राजस्थान रॉयल्स  के उन 4 खिलाडियों के बारे में बताएँगे, जिन्हें फ्रेंचाईज रिटेन कर सकती है.आईपीएल 2021 में टीम का प्रदर्शन कुछ ख़ास नहीं रहा था और संजू सैमसन की सेना टॉप-4 में भी अपनी जगह नहीं बना पायी थी.

 

संजू सैमसन

इस लिस्ट में 1 नबंर केरल के लिए घरेलु क्रिकेट खेलने वाले भारतीय युवा बल्लेबाज संजू सैमसन का आता है. संजू की गिनती टी20 क्रिकेट के धाकड़ बल्लेबाजों में होती है. दायें हाथ का यह विकेटकीपर बल्लेबाज आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी करते हुए नजर आते है. आईपीएल 2021 में संजू ने अपनी टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे. सैमसन ने इस पुरे सीजन के 14 मुकाबलों में कुल 484 रन बनाये थे. इस दौरान उनके बल्ले से एक शतकीय पारी भी देखने को मिली थी.

Ipl 2022 Retention : आईपीएल ट्रॉफी जितने की ख्वाइश को पूरी करने के लिए किसी भी हद तक जा सकती है Rr, इन 4 खिलाड़ियों को करेगी रिटेन

वहीं, संजू के पूरे आईपीएल करियर की बात करे तो इस बल्लेबाज ने अबतक के खेले गए 121 मुकाबलें में कुल 3068 रन बनाया है. इस दौरान उन्होंने 3 शतकीय पारियां भी खेली है. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो राजस्थान रॉयल्स टीम मेनेजमेंट ने IPL 2022 के लिए संजु को 14 करोड़ रूपये में रिटेन कर लिया है. हालाँकि इसके बारे में अभी तक कोई भी आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है.

जोस बटलर

इस लिस्ट में 2 नबंर इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर का आता है. बटलर को आधुनिक दौर के सबसे ताबड़तोड़ बल्लेबाजों में से एक माना जाता है. टी20 क्रिकेट में उनके रिकॉर्ड इस बात को बिलकुल सही साबित करते है. बटलर ने अभी तक के अपने टी20 अंतर्राष्ट्रीय करियर के 88 मुकाबलों में 34.52 की शानदार औसत से 2140 रन बनाए हैं. वहीं, आईपीएल में भी उनका प्रदर्शन शानदार रहा है. बटलर ने आईपीएल में अबतक कुल 65 मुकाबलों में 1968 रन बनाए है. हाल ही में हुए टी20 वर्ल्डकप 2021 में बटलर ने अपनी शानदार फॉर्म को जारी रखते हुए 6 मुकाबलों में कुल 269 रन बनाए थे.

Ipl 2022 Retention : आईपीएल ट्रॉफी जितने की ख्वाइश को पूरी करने के लिए किसी भी हद तक जा सकती है Rr, इन 4 खिलाड़ियों को करेगी रिटेन

बता दें कि निजी कारणों से बटलर ने आईपीएल 2021 का दुसरे लेग में हिस्सा नहीं लिया था. हालांकि भारत में हुए पहले लेग के 7 मुकाबलों में उन्होंने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए टीम के लिए 254 रन बनाए थे. इस दौरान उनके बल्ले से 1 शतकीय पारी भी आई थी. दायें हाथ के इस बल्लेबाज की शानदार फॉर्म और उनकी चौके छक्के लगाने की काबिलियत को देखते हुए राजस्थान रॉयल्स हर हाल में उन्हें IPL 2022 के लिए अपने साथ जोड़ कर रखना चाहेगी.

जोफ्रा आर्चर

इस लिस्ट में 3 नबंर इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर का आता है. इस तेज गेंदबाज की गिनती विश्व के सबसे खतरनाक गेंदबाजों में किया जाता है. आर्चर ने सटीक योर्कर और खतरनाक बाउंसर गेंदों से विश्व क्रिकेट के कई सारे दिग्गज बल्लेबाजों को खासा परेशान किया है. आर्चर शुरू से ही राजस्थान टीम के एक अहम् सदस्य रहे है. चोट के कारण पिछले काफी समय से क्रिकेट से दूर चल रहे इस दायें हाथ के गेंदबाज की वापसी के दिन अब नजदीक आ गए है. मिया रिपोर्ट्स की माना जाए तो जनवरी महीने में आर्चर वापस मैदान पर दिख सकते है.

Ipl 2022 Retention : आईपीएल ट्रॉफी जितने की ख्वाइश को पूरी करने के लिए किसी भी हद तक जा सकती है Rr, इन 4 खिलाड़ियों को करेगी रिटेन

दायें हाथ का यह गेंदबाज अपनी खतरनाक गेंदबाजी के साथ-साथ निचले क्रम में आकर लम्बे-लम्बे छक्के लगाने के लिए भी जाना जाता है. आर्चर ने अपने आईपीएल करियर में अभी तक कुल 35 मुकाबलें खेले हैं. जिसमें उनके नाम कुल 46 विकेट दर्ज है. वहीं, बल्लेबाजी में आर्चर ने 195 रन बनाए हैं. आईपीएल में उनके इस शानदार प्रदर्शन को देखते हुए राजस्थान की टीम उन्हें हरहाल में रिटेन करना चाहेगी.

यशस्वी जायसवाल

इस लिस्ट में 4 और आखिरी नबंर टीम के युवा ओपनर बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल का आता है. साल 2020 में हुए अंडर- 19 विश्व कप में इस युवा बल्लेबाज ने अपने बल्लेबाजी से सभी को खासा प्रभावित किया था. जिसको देखते हुए राजस्थान ने साल 2020 में ही अपनी टीम में शामिल किया था. हालांकि यशस्वी को उनके डेब्यू सीजन में ज्यादा मौका नहीं मिला. लेकिन आईपीएल के पिछले सीजन 2021 में इस युवा बल्लेबाज को भरपूर मौका मिला और इसने भी उसे भुनाने में कोई मौका नहीं छोड़ा और टीम के लिए शानदार प्रदर्शन किया.

Ipl 2022 Retention : आईपीएल ट्रॉफी जितने की ख्वाइश को पूरी करने के लिए किसी भी हद तक जा सकती है Rr, इन 4 खिलाड़ियों को करेगी रिटेन

यदि आईपीएल के पिछले सीजन में यशस्वी के प्रदर्शन की बात करे तो आईपीएल 2021 में यशस्वी ने कुल 10 मुकाबले खेले थे. जिसमें उन्होंने 148.21 की स्ट्राइक रेट के साथ कुल 249 रन बनाए थे. इस दौरान उन्होंने कुल 32 चौके और 10 छक्के लगाए थे. इस दौरान 50 रन उनका सर्वोच्च स्कोर रहा. यशस्वी ने अपनी शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए टीम को हर बार अच्छी शुरुआत दिलाई. इस युवा बल्लेबाजी के प्रदर्शन को देखते हुए राजस्थान रॉयल्स यशस्वी को हर हाल में रिटेन करना चाहेगी.

"