Ipl 2023 से पहले यूपी के बल्लेबाज का बड़ा धमाका, 37 गेंदों में 89 रनों की खेली शानदार पारी, विरोधियों के छुटाए पसीने ∼
IPL 2023 से पहले यूपी के बल्लेबाज का बड़ा धमाका, 37 गेंदों में 89 रनों की खेली शानदार पारी, विरोधियों के छुटाए पसीने ∼

IPL 2023 से पहले यूपी के बल्लेबाज का बड़ा धमाका, 37 गेंदों में 89 रनों की खेली शानदार पारी, विरोधियों के छुटाए पसीने ∼

आईपीएल एक ऐसा टूर्नामेंट है जिसका हर क्रिकेट फैंस को बेसब्री से इंतजार होता है। देखते देखते आईपीएल 2023 (IPL 2023) भी नजदीक आती जा रही है। अगले महीने 31 तारिख को आईपीएल 2023 का पहला मैच खेला जाना वाला है । इसी कड़ी में कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने अभी से प्रैक्टिस करना शुरू कर दी हैं। वहीं, टूर्नामेंट से पहले ही प्रेक्टिस मैच में युवा बल्लेबाज रिंकू सिंह ने धमाकेदार पारी खेली। उनकी ऐसी बैंटिग देखकर हर कोई हैरान रह गया।

IPL 2023 से पहले केकेआर ने शुरू किया अभ्यास

Ipl 2023 से पहले यूपी के बल्लेबाज का बड़ा धमाका, 37 गेंदों में 89 रनों की खेली शानदार पारी, विरोधियों के छुटाए पसीने ∼
Ipl 2023 से पहले यूपी के बल्लेबाज का बड़ा धमाका, 37 गेंदों में 89 रनों की खेली शानदार पारी, विरोधियों के छुटाए पसीने ∼

कोलकाता नाइट राइडर्स को आईपीएल के सबसे सफल टीमों में से एक माना जाता है।  कोलकाता नाइट राइडर्स के टीम ने पिछले साल अपने प्रदर्शन से काफी निराश किया था और वो प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई भी नहीं कर पाएं थे। इस साल इसी कारण उन्होंने आईपीएल के चार हफ्ताह पहले ही तैयारी करना शुरू कर दी है। उनके कई खिलाड़ी इस समय इंटरनेशनल क्रिकेट खेल रहे है और वो भी काफी अच्छे फॉर्म में है और अच्छा प्रदर्शन कर रहे है।

Rinku Singh ने प्रदर्शन से जीता सबका दिल 

Ipl 2023 से पहले यूपी के बल्लेबाज का बड़ा धमाका, 37 गेंदों में 89 रनों की खेली शानदार पारी, विरोधियों के छुटाए पसीने ∼
Ipl 2023 से पहले यूपी के बल्लेबाज का बड़ा धमाका, 37 गेंदों में 89 रनों की खेली शानदार पारी, विरोधियों के छुटाए पसीने ∼

 

IPL 2023 से पहले हुए कोलकाता नाइट राइडर्स के प्रेक्टिस मैच में युवा बल्लेबाज रिंकू सिंह ने अपने प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया । उन्होंने इस प्रैक्टिस मैच में 37 गेंदों में ताबड़तोड़ 89 रनों की पारी खेली । ये पारी ऐसे समय में आई जब उनकी टीम लड़खड़ा रही थी। बता दे कि पिछले सीजन आईपीएल में भी रिंकू सिंह ने 3-4 बार अच्छा प्रदर्शन करके अपने टीम को जीत दिलाई था।

नारायण जगदेसन ने खेली अर्धशतकीय पारी

Ipl 2023 से पहले यूपी के बल्लेबाज का बड़ा धमाका, 37 गेंदों में 89 रनों की खेली शानदार पारी, विरोधियों के छुटाए पसीने ∼
Ipl 2023 से पहले यूपी के बल्लेबाज का बड़ा धमाका, 37 गेंदों में 89 रनों की खेली शानदार पारी, विरोधियों के छुटाए पसीने ∼

वहीं उनके अलावा दूसरे खिलाड़ियों की बात करे तो इस बार ऑक्शन से कोलकाता नाइट राइडर्स के टीम में शामिल किए जाने वाले नारायण जगदेसन ने भी 31 गेंदों में 53 रनों की पारी खेली । अनुभवी मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज नीतीश राना ने 18 गेंदों में 35 रनों की पारी खेली । इस सीजन नीतीश राना के ऊपर मिडिल ओवर में अच्छा प्रदर्शन करने की जिम्मेदारी रहेगी। वही उनके अलावा मनदीप सिंह ने 13 गेंदों में 24 रन और ऑलराउंडर अनुकूल रॉय ने 11 गेंदों में 18 रनों की पारी खेली हैं।

कप्तान श्रेयस अय्यर इस समय शानदार फॉर्म में

Ipl 2023 से पहले यूपी के बल्लेबाज का बड़ा धमाका, 37 गेंदों में 89 रनों की खेली शानदार पारी, विरोधियों के छुटाए पसीने ∼
Ipl 2023 से पहले यूपी के बल्लेबाज का बड़ा धमाका, 37 गेंदों में 89 रनों की खेली शानदार पारी, विरोधियों के छुटाए पसीने ∼

कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान श्रेयस अय्यर इस समय अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में बहुत अच्छे फॉर्म में है। वो लगातार भारतीय टीम के लिए टेस्ट और वनडे में बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे है । कप्तान श्रेयस अय्यर के अलावा ऑलराउंडर आंद्रे रसल और अफगानिस्तानी बल्लेबाज गुरबाज भी अच्छे फॉर्म में है । इसके अलावा केकेआर ने शाकिब अल हसन और लोकी फर्गुसन को भी इस सीजन अपने टीम का हिस्सा बनाया है।

 

VIDEO: पहले पटका बल्ला, फिर गुस्से से हुईं आगबबूला, रन आउट होने पर बुरी तरह बौखलाई हरमनप्रीत कौर, ड्रेसिंग रूम में दिखाई नाराजगी

"