Ishan Kishan एक बार फिर से हुए फ्लॉप, Prithvi Shaw के साथ हुई नाइंसाफी, तो लोगों ने लगाया बीसीसीआई पर आरोप∼
Ind vs NZ: भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का तीसरा और अंतिम मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में गया। इस मैच में पहले टॉस जीतकर हार्दिक पंड्या ने बल्लेबाजी करने का फैसला किया। हार्दिक पंड्या ने इस बार टीम का सिलेक्शन अपनी मर्जी से किया था और एक ऐसा खिलाड़ी जो पिछले कई टी20 मैच से फ्लॉप चल रहा है उस खिलाड़ी को इस मैच में भी मौका दिया गया। लेकिन यह खिलाड़ी फिर से हार्दिक पंड्या का भरोसा तोड़ बैठा।
तीसरे मैच में भी फ्लॉप हो गए ईशान किशन
बता दे कि भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज के नाम से पहचाने जाने वाले ईशान किशन (Ishan Kishan) तीसरे टी-20 मैच में भी फ्लॉप दिखाई दिए। वह इस मैच में केवल 1 रन बनाकर ही पवेलियन वापस लौट गए। बता दें कि इससे पहले उन्होंने पहले टी20 में 4 और दूसरे टी20 में केवल 19 रन बनाए थे जिसके चलते लगातार टी20 फॉर्मेट में उनके फॉर्म को लेकर संदेह खड़ा हो रहा है।
सिर्फ इतना ही नहीं बल्कि न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली गई वनडे सीरीज में भी ईशान किशन पूरी तरह से फ्लॉप नजर आए। उन्होंने तीन मैचों की वनडे सीरीज में क्रमशः 5, 8 और 17 रन बनाए थे। बता दे की केएल राहुल और ऋषभ पंत की गैरमौजूदगी में ईशान किशन को टीम का हिस्सा बनाया गया है। ऐसे में जब कभी ऋषभ पंत या केएल राहुल की वापसी होगी तो निश्चित तौर पर ईशान किशन का पत्ता टी20 फॉर्मेट से कट होना तय है।
पृथ्वी शॉ के साथ हो रही नाइंसाफी
ईशान किशन की मौजूदगी का नुकसान एक बेहतरीन बल्लेबाज पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) को भुगतना पड़ रहा है। पृथ्वी शॉ को भले ही हार्दिक पंड्या ने इस सीरीज के लिए स्क्वाड का हिस्सा बनाया है लेकिन उन्हें प्लेइंग इलेवन में अभी तक मौका नहीं दिया गया। जिसके वजह से जाहिर तौर पर ईशान किशन की मौजूदगी का नुकसान पृथ्वी शा को भुगतना पड़ रहा है और टीम को भी।
बता दे कि पिछली बार और पहली बार पृथ्वी जुलाई 2021 में श्रीलंका के खिलाफ अपना पहला टी20 इंटरनेशनल मैच खेलते दिखाई दिए थे। हालांकि वह भारत के लिए अभी तक 6 वनडे और पांच टेस्ट मैच भी खेल चुके हैं। लेकिन घरेलू क्रिकेट में उनका प्रदर्शन काफी जबरदस्त रहा है जिसके आधार पर वह टीम इंडिया के टी20 फॉर्मेट में बस एक और मौका तलाश रहे हैं।
ये भी पढ़िये :