Ind Vs Sa

पूर्व भारतीय क्रिकेटर गौतम गंभीर को जान से मारने की धमकी मिली है. जानकारी के मुताबिक गंभीर को जान से मारने की धमकी ISIS कश्मीर की ओर से दी गई है. फिलहाल गंभीर ने इसकी शिकायत दिल्ली पुलिस में दर्ज करा दी है.

आपको बता दें कि गौतम गंभीर पूर्व क्रिकेटर होने के साथ-साथ भारतीय जनता पार्टी के सांसद भी हैं. गंभीर को जान से मारने की धमकी ई-मेल के जरिए दी गई है. जिसकी शिकायत गंभीर ने दिल्ली पुलिस से की है. मामले की गंभीरता को देखते हुए गंभीर के घर के बाहर पुलिस की सुरक्षा बढ़ा दी गई है.

पूर्व क्रिकेटर और पूर्वी दिल्ली से सांसद गौतम गंभीर को मिली जान से मारने की धमकी, बढ़ाई गई सुरक्षा

डीसीपी सेंट्रल श्वेता चौहान ने बताया की गौतम गंभीर को धमकी भरा ई-मेल ISIS कश्मीर की ओर से मिला है. उन्होंने कहा कि मामले की जांच की जा रही है. गौतम गंभीर इस समय भारतीय जनता पार्टी से पूर्वी दिल्ली से सांसद हैं. इसके साथ ही गंभीर 2007 टी 20 वर्ल्ड कप और 2011 एकदिवसीय वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम का सदस्य रहे हैं. दोनों ही वर्ल्ड कप में गंभीर ने शानदार पारी खेली थी.

"