जोंटी रोड्स और मॉर्नी मॉर्कल ने मिलकर किया पिच को बारिश से बचाने का काम, ग्राउंड स्टाफ को किया ऐसा सपोर्ट, वीडियो देखें

Jonty Rhodes और Morne Morkel ने मिलकर किया पिच को बारिश से बचाने का काम, ग्राउंड स्टाफ को किया ऐसा सपोर्ट, वीडियो देखें

इस समय साउथ अफ्रीका में SA20 लीग चल रही है। बीते शुक्रवार को इस लीग में डरबन सुपर जॉइंट्स और सनराइजर्स ईस्टर्न केप के बीच में मुकाबला खेला गया था। लेकिन चालू मुकाबले के बीच ही अचानक जोरदार बारिश होने लगी। जिसके कारण मैच को बीच में ही रोकना पड़ा। लेकिन इसी बीच एक ऐसी घटना हो गई जिसने सभी का दिल जीत लिया। और इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा हैं।

इस मैच में पहले डरबन सुपर जॉइंट (Durban Super Giants) ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया था। वहीं दूसरी तरफ सनराइजर्स ईस्टर्न केप के बल्लेबाज बल्लेबाजी कर रहे थे। लेकिन 5.2 ओवर होने के बाद ही अचानक बारिश शुरू हो गई। बारिश की वजह से मैनेजमेंट को तुरंत पीच ढकने की जरूरत पड़ी। लेकिन केवल स्टाफ मेंबर्स के द्वारा ऐसा कर पाना मुश्किल था।

जोंटी रोड्स ने कर दिया ऐसा कमाल

जैसे ही बारिश शुरु हुई तो पीच को ढकने के लिए बड़ा सा कंवर खींचकर लाया जा रहा था। लेकिन उस कवर को खींचने में काफी मशक्कत करनी पड़ रही थी। डरबन सुपरजाइंट्स के फील्डिंग कोच जोंटी रोड्स (Jonty Rhodes) यह सब कुछ देख रहे थे। इसलिए उन्होंने तुरंत आगे बढ़ कर कवर्स को खींचने में मदद करी। जिसमें डरबन सुपर जॉइंट के सहयोगी स्टाफ का भी हाथ था।

जोंटी रोड्स और डरबन सुपर जॉइंट के सहयोगी स्टाफ मॉर्नी मॉर्कल (Morne Morkel) तेजी से 1 अवर्स को खींचने में जुट गए। उधर इस चीज का वीडियो सोशल मीडिया पर तुरंत वायरल हो गया और जोंटी रोड्स की तारीफ होने लगी। क्योंकि आमतौर पर ऐसा बहुत कम ही देखा जाता है कि टीम के साथ जुड़े हुए लोग ऐसे छोटे काम करने से कतराते हैं और बचते हैं।

इधर बारिश शुरू होने तक सनराइजर्स ईस्टर्न केप ने 3 विकेट गंवाकर 53 रन बना लिए थे। लेकिन बारिश की वजह से मैच रोकना पड़ा और बाद में दोनों ही टीमों के बीच समान अंक बांटे गए। इसके बाद अंक तालिका में सनराइजर्स ईस्टर्न केप 19 अंकों के साथ दूसरे नंबर पर है और डरबन सुपर जॉइंट 14 अंकों के साथ पांचवे क्रमांक पर है।

"