जानिए Kiara Advani और Sidharth Malhotra की शादी करवाने वाले पंडित जी ने कितनी दक्षिणा ली∼
बॉलीवुड (Bollywood) की मशहूर अदाकारा कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा 7 फरवरी को शादी के बंधन में बनते हुए नजर आए। दोनों ने जैसलमेर के सूर्यगढ़ में शादी की। अब ये कपल भी बॉलीवुड के पावर कपल के लिस्ट में शामिल हो चुका है। इसी बीच यह खबर भी जोरों शोरों पर है कि आखिर सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) और कियारा आडवाणी (Kiara Advani) की शादी करवाने वाले पंडित जी को कितनी दक्षिणा मिली। तो आईए अब हम आपको बताते हैं।
पंडित जी को इतनी मिली दक्षिणा

बॉलीवुड के पॉवर कपल के रूप में अपनी पहचान बनाने वाले अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी की शादी करवाने वाले पंडित जी ने मीडिया के सामने यह कहा कि,” दोनों बेहद प्यारे, धार्मिक और जमीन से जुड़े हुए लोग हैं। दोनों साथ में बेहद अच्छे लगते हैं और बेहद प्यारी जोड़ी है। पंडित जी ने यह भी कहा कि दोनों की शादी सनातन धर्म को ध्यान में रखते हुए हुई है”।
पंडित जी से दक्षिणा कितना मिलने पर भी सवाल किया गया। इस सवाल पर उन्होंने कहा कि कभी भी दक्षिणा बताई नहीं जाती। जिस तरह जमीन, जायदाद और इनकम जेब में पाई जाती है। उसी तरह दक्षिणा एक भाव होती है वह कभी भी बताई नहीं जाती है।
2 बार होगा रिसेप्शन

आपको बता दिया जाए कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा की शादी में उनके परिवार वाले और चंद करीबी दोस्त ही शामिल थे। इस वजह से कपल ने दो बार रिसेप्शन रखने का प्लान भी बनाया है। दोनों ने पहला रिसेप्शन 9 फरवरी को दिल्ली में रखा है, क्योंकि दिल्ली में सिद्धार्थ मल्होत्रा की फैमिली रहती है।
वहीं दूसरा रिसेप्शन दोनों ने 12 फरवरी को मुंबई में रखा है जहां बॉलीवुड सेलेब्स आएंगे। बता दे दोनों की लव स्टोरी की शुरुआत 2021 में हुई थी। दोनों शेरशाह मूवी में साथ नजर आए थे और यह फिल्म भी हिट साबित हुई थी।
ये भी पढ़े : VIDEO: सिराज और शमी की गेंदबाजी की आंधी में उड़ी ऑस्ट्रेलिया की सलामी जोड़ी, वायरल हुआ वीडियो