Ipl 2022 Retention : इन 4 खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती है कोलकाता नाइट राइर्डस, इस खिलाड़ी के लिए किसी भी हद तक जा सकती है Kkr

IPL 2022 Retention : अगले साल होने वाले आईपीएल 2022 से पहले मेगा ऑक्शन होना है. आपको बता दें कि तय नियम के मुताबिक हर फ्रेंचाइजी टीम से केवल 4 खिलाड़ियों को ही रिटेन कर सकती है. 30 नवंबर तक सभी फ्रेंचाइजियों को अपने रिटेन किए गए 4 खिलाड़ियों की लिस्ट आईपीएल गवर्निंग काउंसिल को सौंपनी है. ऐसे में आज उन चार खिलाड़ियों की बात करेंगे जिन्हें कोलकाता नाइट राइर्डस रिटेन कर सकती है.

इस बार आईपीएल में खेलेंगी 10 टीमें

खास बात ये है की इस बार आईपीएल में 8 की जगह 10 टीमें हिस्सा लेंगी. इसके लिए लखनऊ और अहमदाबाद की फ्रेंचाइजी को चुनाव हो चुका है. वो भी इस बार मेगा ऑक्शन में हिस्सा लेगी. ऐसे में अगले साल होने वाले आईपीएल में रोमांच का और तड़का लगने वाला है. इसके साथ ही लगभग सभी टीमों में बड़ा बदलाव भी देखने को मिल सकता है. ऐसे में सबकी नजरें अब आईपीएल 2022 से पहले होने वाले मेगा ऑक्शन पर टिकी हुई है. रिपोर्ट्स के अनुसार दिसंबर महीने के पहले सप्ताह में मेगा ऑक्शन हो सकता है. तय नियम के अनुसार हर फ्रेंचाइजी 4 खिलाड़ी जिसमें 2 भारतीय 2 विदेशी या फीर 1 विदेशी और तीन भारतीय खिलाड़ियों को ही रिटेन कर सकती है.

 

शुभमन गिल

यदि कोलकाता नाइट राइर्डस के उन 4 खिलाड़ियों की बात करे जिसे कोलकाता रिटेन कर सकती है तो उसमें सबसे पहला नबंर टीम के युवा ओपनर बल्लेबाज शुभमन गिल का आता है. गिल के उपर टीम को अच्छी शुरूआत दिलाने की जिम्मेदारी होती है. जिसे वह अबतक निभाते भी आ रहे हैं. कोलकाता ने शुभमन गिल को साल 2018 में अपनी टीम में शामिल किया था और यह उनका डेब्यू सीजन भी रहा था. 2018 से अबतक गिल कोलकाता के लिए शानदार खेल खेलते आ रहे हैं.

Ipl 2022 Retention : इन 4 खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती है कोलकाता नाइट राइर्डस, इस खिलाड़ी के लिए किसी भी हद तक जा सकती है Kkr

आईपीएल में गिल के अबतक के प्रदर्शन पर नजर डाले तो गिल ने 4 सीजन में कुल 58 मैच खेले हैं. जिसमें उन्होंने 123.0 की स्ट्राइक रेट से रन बनाते हुए 1417 रन बनाए हैं. वहीं, 76 रन उनका सर्वोच्च स्कोर रहा है. वहीं, चौके और छक्के की बात करे तो गिल अब तक 137 चौके और 36 छक्के लगा चुके हैं. वहीं, ओपनिंग करते हुए गिल 10 बार नाबाद भी रहे हैं.

आंद्रे रसेल

इस लिस्ट में दूसरा नबंर टीम के स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी वेस्टइंडीज खिलाड़ी आंद्रे रसेल का आता है. आंद्रे रसेल टीम के अह्म खिलाड़ी है. रसेल को उनके विस्फोटक खेल के लिए जाना जाता है. इन्होंने अपने विस्फोटक खेल से अकेले दम पर टीम को कई मैच जिताए हैं. विस्फोटक बल्लेबाजी के अलावा रसेल डेथ ओवर में अच्छी गेंदबाजी करने के साथ ही साथ विकेट भी चटकाने के लिए जाने जाते हैं.

Ipl 2022 Retention : इन 4 खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती है कोलकाता नाइट राइर्डस, इस खिलाड़ी के लिए किसी भी हद तक जा सकती है Kkr

आंद्रे रसेल के अबतक के आईपीएल प्रदर्शन की बात करे तो उन्होंने साल 2012 में दिल्ली ने उन्हें अपनी टीम में शामिल किया था. यह उनका डेब्यू सीजन था. इसके बाद 2014 में वह कोलकाता के साथ जुड़े और आजतक उसके साथ बने हुए है. आंद्रे ने अबतक आईपीएल में कुल 84 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 178.57 की शानदार स्ट्राइक रेट के साथ कुल 1700 रन बनाए हैं. नाबाद 88 रन उनका अब तक का सर्वोच्च स्कोर रहा है. वहीं, चौके और छक्के की बात करे तो रसेल ने अबतक कुल 119 चौके और 143 छक्के लगाए हैं. इसके साथ ही रसेल 9 अर्धशतक भी लगा चुके हैं. इनके इस शानदार रिकार्ड को देखते हुए कोलकाता नाइट राइर्डस इस धाकड़ ऑलराउंडर को हर हाल में रिटेन करना चाहेगी.

वेंकटेश अय्यर

इस लिस्ट में तीसरा नंबर टीम के ऑलराउंडर वेंकटेश अय्यर का आता है. अय्यर को कोलकाता ने आईपीएल के दूसरे फेज में अपनी टीम में शामिल किया था. वैसे तो वेंकटेश ने कोलकाता के लिए सिर्फ 10 मैच खेले हैं, लेकिन इस दौरान उन्होंने अपने शानदार प्रदर्शन से सभी का ध्यान अपनी ओर खिंचने में कामयाब रहें. उन्होंने टीम के लिए बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों ही विभाग में बढ़ीया प्रदर्शन किया.

Ipl 2022 Retention : इन 4 खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती है कोलकाता नाइट राइर्डस, इस खिलाड़ी के लिए किसी भी हद तक जा सकती है Kkr
वेंकटेश अय्यर के पिछले सीजन के प्रदर्शन की बात करे तो उन्होंने टीम के लिए कुल 10 मैच खेले. जिसमें उन्होंने 128.47 की स्ट्राइक रेट से 370 रन बनाए थे. इस दौरान 67 रन उनका सर्वोच्च स्कोर रहा. वहीं, चौके और छक्के की बात की जाए तो वेंकटेश ने 37 चौके और 14 छक्के लगाए. सिर्फ 10 मैचों में ही इन्होंने कुल 4 अर्धशतक जड़ दिए. इनके शानदार प्रदर्शन को देखते हुए हालही में समाप्त हुए भारत न्यूजीलैंड टी 20 सीरीज के लिए टीम इंडिया में भी शामिल किया गया था. अय्यर के इस शानदार प्रदर्शन को देखते हुए कोलकाता उन्हें जरूर रिटेन करना चाहेगी.

सुनील नारायन

इस लिस्ट में चौथा और आखिरी नंबर वेस्टइंडीज के दिग्गज स्पिनर सुनील नारायन का आता है. नारायन की स्पिन गेंदबाजी को अच्छे-अच्छे बल्लेबाज आजतक समझने में नाकाम रहे हैं. इसके साथ ही नारायन ताबड़तोड़ बैटिंग के लिए भी जाने जाते है. नारायन ने कई बार ओपनिंग करते हुए टीम के लिए बड़ी पारी खेली है.

Ipl 2022 Retention : इन 4 खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती है कोलकाता नाइट राइर्डस, इस खिलाड़ी के लिए किसी भी हद तक जा सकती है Kkr
सुनील नारायन के आईपीएल में किए गए प्रदर्शन की बात करे तो उनका आईपीएल का प्रदर्शन शानदार रहा है. कोलकाता ने साल 2012 में नारायन को अपने टीम में शामिल किया था. यह उनका डेब्यू सीजन भी था. नारायन ने डेब्यू सीजन में ही शानदार प्रदर्शन करते हुए टीम को खिताब जीताने में अह्म भूमिका निभाई थी. वहीं, अब तक के प्रदर्शन की बात करे तो नारायन ने कुल 134 मैच खेले हैं. जिसमें उन्होंने 161.69 की शानदार स्ट्राइक रेट के साथ 954 रन बनाए है. 75 रन उनका अब तक का सर्वोच्च स्कोर रहा है. वहीं, चौके और छक्के की बात करे तो नारायन ने अबतक कुल 106 चौके और 57 छक्के लगाए हैं. इसके साथ ही नारायन 4 अर्धशतक भी लगा चुके हैं. इनके इस शानदार रिकार्ड को देखते हुए कोलकाता नाइट राइर्डस इस दिग्गज खिलाड़ी को भी हर हाल में रिटेन करना चाहेगी.

"