IPL 2023: इस साल दुनिया की 3 क्रिकेट लीग में हुआ एक संयोग, जिससे आईपीएल में होगी Sunrisers Hyderabad की जीत
IPL 2023 : इस साल की शुरुआत में ही पूरी दुनिया में तीन बड़ी क्रिकेट लीग खेली गई। इन तीनों भी टी20 क्रिकेट लीग में एक बड़ा संयोग देखने मिला। तीनों में भी जिन टीमों ने विजय प्राप्त की उन सभी की टीशर्ट का रंग ऑरेंज है। यह संकेत शायद सनराइजर्स हैदराबाद के लिए बहुत ही शुभ साबित हो सकता है। आइए जानते हैं हम ऐसा क्यों कह रहे हैं।
बिग बैश लीग में पर्थ स्कॉरचर्स की जीत

बीते शनिवार के दिन ऑस्ट्रेलिया की सबसे बड़ी टी20 क्रिकेट लीग यानी बिग बैश लीग का फाइनल मुकाबला पर्थ स्कॉरचर्स और ब्रिसबेन हीट के बीच में खेला गया। इस मुकाबले में पर्थ स्कॉरचर्स ने शानदार तरीके से 5 विकेट से इस मैच को जीतकर पांचवीं बार बिग बैश लीग का खिताब अपने नाम कर लिया। गौर करने वाली बात है कि पर्थ स्कॉरचर्स की जर्सी का रंग ऑरेंज है।
SA20 लीग में सनराइजर्स ईस्टर्न केप की जीत

इसी प्रकार बीते रविवार के दिन साउथ अफ्रीका की मशहूर sa20 लीग का भी फाइनल मुकाबला हुआ। इस फाइनल मुकाबले में सनराइजर्स ईस्टर्न केप और प्रीटोरिया कैपिटल्स आमने-सामने थे। प्रीटोरिया कैपिटल्स ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए कुल 135 रन बनाए। लेकिन इस छोटे से लक्ष्य को सनराइजर्स ईस्टर्न केप में केवल 16.2 ओवर में ही हासिल कर लिया और अपने केवल 6 विकेट गवाएं। यहां भी गौर करने वाली बात है कि सनराइजर्स ईस्टर्न केप की जर्सी का रंग भगवा है।
ILT20 लीग में गल्फ जायंट्स की जीत

इसी प्रकार यूएई की फ्रेंचाइजी टी20 लीग में फाइनल मुकाबले में डेजर्ट वाइपर्स और गल्फ जायंट्स आमने-सामने थे। इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए डेजर्ट वाइपर्स ने कुल 146 रनों का टारगेट दिया और अपने 8 विकेट गवाएं। लेकिन लक्ष्य का पीछा करते हुए गल्फ जायंट्स की टीम ने केवल 19 ओवर में ही इस लक्ष्य को हासिल कर लिया। यहां भी गौर करने वाली बात है कि गल्फ जायंट्स की जर्सी का रंग भी ऑरेंज है।
सनराइजर्स हैदराबाद के लिए है बड़ा संकेत?

यहां पर एक और संयोग इस साल देखने को मिल सकता है। भारत की टी20 लीग आईपीएल 2023 में अगर सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) की जीत होती है तो एक और ऑरेंज जर्सी वाली टीम की जीत हो जाएगी। ऐसे में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए यह एक बड़ा संकेत है और मौका भी है। अब ये देखना दिलचस्प होगा की क्या सच में ऐसा होगा या नहीं।
ये भी पढ़े : VIDEO: सिराज और शमी की गेंदबाजी की आंधी में उड़ी ऑस्ट्रेलिया की सलामी जोड़ी, वायरल हुआ वीडियो