Border-Gavaskar Trophy में इंग्लिश कमेंटेटर की लिस्ट आई सामने, दिनेश कार्तिक को भी मिली खास जिम्मेदारी∼
IND vs AUS: इन दिनों भारत और ऑस्ट्रेलिया के मध्य शुरू होने वाली बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border-Gavaskar Trophy) को लेकर सुर्खियां बनी हुई हैं। भारतीय सरज़मीं पर खेली जाने वाली इस श्रंखला का आगाज गुरुवार 9 फरवरी से होने जा रहा है। बता दें कि सीरीज का पहला मैच नागपुर के विदर्भ स्टेडियम में खेला जाने वाला है।
वहीं इससे पहले भारतीय टीम और ऑस्ट्रेलियाई टीम के खिलाड़ियों ने भी प्रैक्टिस शुरू कर दी है। इसको लेकर दोनों टीमों में कई उठा-पटक भी देखने को मिले हैं। हालाँकि, अब इस सीरीज में इंग्लिश कमेंटेटर की लिस्ट भी अब सामने आ गई हैं, इसको आपको कई पूर्व क्रिकेटर भी कमेंटरी करते नजर आने वाले हैं।
सुनील गावस्कर और रवि शास्त्री का होगा साथ

खबरों के मुताबिक इस बार सीरीज में भारत के पूर्व दिग्गज सलामी बल्लेबाज सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) और दिग्गज क्रिकेटर रवि शास्त्री (Ravi Shastri) को भी आप फिर से कमेंटरी करते हुए सुनने वाले हैं। वहीं बात यदि ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ियों की करें तो दिग्गज क्रिकेटर मार्क वॉ और मैथ्यू हेडन (Mark Waugh and Matthew Hayden) भी कमेंटरी करते हुए आपको दिखाई देंगे।
दिनेश कार्तिक भी आएंगे नजर कमेंटरी करते हुए

इनके अलावा इस बार बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border-Gavaskar Trophy) के लिए संजय मांजरेकर और हर्षा भोगले (Sanjay Manjrekar and Harsha Bhogle) भी कमेंटरी करने वाले हैं। लेकिन, इस बार आपको सबसे अधिक उत्सुक कर देने वाला भारतीय टीम के स्टार विकेटकीपर दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) का लगने वाला है। क्योंकि वे भी इस सीरीज के दौरान इंग्लिश पैनल में बैठकर कमेंटरी करेंगे।
दोनों टीमों का स्कॉड

भारत (India) तथा ऑस्ट्रेलिया (Australia) दोनों ही टीमों के लिए यह सीरीज बहुत खास होने वाली है, प्रमुख कारण इसी साल होने वाली वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (World Test Championship) का फाइनल है। इसीलिए बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border-Gavaskar Trophy) के लिए दोनों टीमों के चयनकर्ताओं ने भी अपने देश के सबसे तगड़े धुरंधरों को इस बार बड़ी जिम्मेदारी के साथ टीम स्कॉड में मौका दिया है।
भारत की टीम:- रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), पुजारा, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएस भरत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, मो. शमी, मो. सिराज, उमेश यादव, जयदेव उनादकट, आर. अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा, सूर्यकुमार यादव।
ऑस्ट्रेलिया की टीम:- पैट कमिंस (कप्तान), एश्टन एगर, कैमरून ग्रीन, स्कॉट बोलैंड, एलेक्स केरी, ट्रेविस हेड, पीटर हैंड्सकॉम्ब, जोश हेजलवुड, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, उस्मान ख्वाजा, लांस मॉरिस, स्टीव स्मिथ (उपकप्तान), टोड मर्फी, मैथ्यू रेनशॉ, मिशेल स्वेपसन, मिशेल स्टार्क, डेविड वॉर्नर।
ये भी पढ़िये : Ind vs Aus: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में इस प्लेइंग इलेवन के साथ उतरेगी टीम इंडिया, देखें किसे मिल रहा हैं मौका