आखिर क्यों संन्यास लेना चाहते थे Mohammad Shami, भारत के पूर्व कोच ने किया बड़ा खुलासा
आखिर क्यों संन्यास लेना चाहते थे Mohammad Shami, भारत के पूर्व कोच ने किया बड़ा खुलासा

आखिर क्यों संन्यास लेना चाहते थे Mohammad Shami, भारत के पूर्व कोच ने किया बड़ा खुलासा

भारतीय टीम वर्तमान समय में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में काफी बेहतरीन परफॉर्मेंस कर रही है। विशेष तौर पर भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को मिला मौका वह बहुत ही अच्छे से निभा रहे हैं। मोहम्मद शमी ने पहले ही मैच में डेविड वॉर्नर जैसे बल्लेबाज का विकेट लेकर बता दिया कि वह मौजूदा समय में भारतीय प्लेइंग इलेवन में जगह पाने के दावेदार हैं। अब इसी बीच उनको लेकर एक बड़ा खुलासा हुआ है।

क्रिकेट से संन्यास लेना चाहते थे शमी

&Quot;अब क्रिकेट खेलने की इच्छा नहीं&Quot; दूसरे टेस्ट मैच से पहले मोहम्मद शमी ने दिया बड़ा बयान, क्रिकेट से लेना चाहते हैं संन्यास

आपको बंता दें कि कुछ साल पहले ऐसा भी समय मोहम्मद शमी (Mohammad Shami) के जीवन में आया था कि वह क्रिकेट से संन्यास लेने का मन बना चुके थे। दरअसल इस बात का खुलासा भारत के पूर्व कोच भरत अरुण (Bharat Arun) के द्वारा किया गया है। भारत के पूर्व कोच भरत अरुण ने साल 2018 का एक किस्सा शेयर करते हुए बताया कि मोहम्मद शमी की जिंदगी में कितना उथल-पुथल मचा हुआ था।

वह समय था जब साल 2018 में भारतीय टीम इंग्लैंड दौरे पर जाने वाली थी। इससे ठीक पहले मोहम्मद शमी फिटनेस टेस्ट में फेल हो गए थे और भारतीय टीम में उनका चयन नहीं हो पाया था। इस एक घटना से मोहम्मद शमी इतने ज्यादा आहत हो गए थे कि वह क्रिकेट से ही सन्यास लेने के बारे में सोच रहे थे। इस बात का जिक्र उन्होंने खुद भरत अरुण के पास किया था।

मोहम्मद शमी मेरे कमरे में आए

भरत अरुण ने उस घटना का जिक्र करते हुए कहा कि,

“मोहम्मद शमी का फोन मेरे पास आया और वह सब कुछ मुझसे कहने लगे। इसके बाद मैंने उन्हें मेरे कमरे में बुलाया और उनसे पूरी घटना के बारे में ठीक से पूछा। मोहम्मद शमी (Mohammad Shami) ने मेरे पास बताया कि वह अब क्रिकेट खेलने की इच्छा नहीं रखते हैं। इसके बाद में उन्हें कोच रवि शास्त्री के पास ले गया।”

दरअसल मोहम्मद शमी अनफिट होने के कारण ऐसा फैसला लेना चाहते थे। वह बहुत ही ज्यादा खराब मूड में थे। उन्होंने फोन करके भरत अरुण से मिलने का समय मांगा। लेकिन फिर तत्कालीन कोच रवि शास्त्री से मिलने के बाद उन्हें समझाया गया और फिर मोहम्मद शमी हार ना मानते हुए फिर से अपने क्रिकेट करियर को संवारने में जुट गए।

 

यह भी पढ़ें: “बाबर एक पुछल्ला बल्लेबाज है” पाकिस्तानी गेंदबाज ने अपने ही कप्तान को कहे अपशब्द, काटना चाहता है बाबर आजम का पत्ता

सरफराज फिर होंगे नजरअंदाज, तो इस खिलाड़ी की चमकेगी किस्मत, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ODI सीरीज के लिए ऐसी होगी टीम इंडिया

"