मोहम्मद सिराज और उमरान मलिक ने तिलक लगाने से किया मना, सोशल मीडिया पर मच गया बवाल, देखें वीडियो

Mohammad Siraj और Umran Malik ने तिलक लगाने से किया मना, सोशल मीडिया पर मच गया बवाल, देखें वीडियो

फिलहाल भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज की तैयारी करने नागपुर पहुंच गई हैं और इसी को लेकर सोशल मीडिया पर इस समय टीम इंडिया का एक हैरतअंगेज वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और इस वीडियो को लेकर काफी बवाल भी मचा हुआ है। दरअसल इस वीडियो में टीम इंडिया नागपुर होटल के अंदर प्रवेश करती दिखाई दे रही है। इस समय टीम इंडिया के साथ पूरा का पूरा स्टाफ और कोच राहुल द्रविड़ भी दिखाई दे रहे हैं।

वीडियो को लेकर दावा किया जा रहा है कि होटल स्टाफ के द्वारा तिलक लगाकर जब टीम इंडिया के स्टाफ सहित पूरी टीम का तिलक लगाकर स्वागत किया जा रहा था तब टीम के खिलाड़ी मोहम्मद सिराज (Mohammad Siraj) और उमरान मलिक (Umran Malik) ने तिलक लगाने से मना कर दिया। इसी वजह से इस वीडियो को वायरल किया जा रहा है और इसे एक तरफा धर्मनिरपेक्षता कहा जा रहा है।

सिराज और मलिक ने किया तिलक लगाने से मना

वायरल होते हुए वीडियो में आप देख पा रहे होंगे कि टीम का स्टाफ और टीम के सभी खिलाड़ी होटल के अंदर प्रवेश कर रहें है। इसमें कप्तान रोहित शर्मा समेत कोच राहुल द्रविड़ भी होटल की महिला स्टाफ के द्वारा तिलक लगाते हुए दिखाई दे रहे हैं। लेकिन जैसे ही मोहम्मद सिराज उस पंक्ति में आगे आते हैं तो वह तिलक लगाने से मना कर देते हैं।

मोहम्मद सिराज के बाद में उमरान मलिक भी अंदर आते हैं और वह भी उस महिला के हाथ से तिलक लगाने को मना कर देते हैं। फिलहाल सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो के ऊपर कई सारे लोग अपना आक्रोश जता रहे हैं। वहीं कुछ लोग इसे एक तरफा धर्मनिरपेक्षता बताकर दोनों खिलाड़ियों को कम्युनल भी कह रहे हैं।

बता दें कि हाल ही में टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज खेली है। इसके बाद अब टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार मैचों की टेस्ट सीरीज भी खेलनी है। जिस का आगाज नागपुर में आने वाले 9 फरवरी से होने वाला है। इस टेस्ट मैच में मोहम्मद सिराज को टीम का हिस्सा बनाया गया है तो वही उमरान मलिक फिलहाल स्क्वाड में शामिल है।