Mohammad Shami ने बल्लेबाजी में तोड़ा Virat Kohli का बड़ा रिकॉर्ड, सभी को किया हैरान
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा टेस्ट सीरीज का पहला मैच नागपुर में खेला जा रहा है। आज (11 फरवरी 2023) मुकाबले का तीसरा दिन है। ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने पहली पारी में मात्र 177 रन बनाए थे। जिसके उत्तर में भारत ने दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक अपने सात विकेट खोकर 321 रन बना लिए। लेकिन, तीसरे दिन के खेल की शुरुआत होते ही जडेजा के तौर पर भारत को 8वां झटका लग गया। बाद में क्रीज पर आए मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने कोहली का एक रिकॉर्ड तोड़ दिया है।
शमी ने तोड़ा कोहली का रिकॉर्ड
भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने अपनी इस पारी में भारत के पूर्व कप्तान और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) के एक रिकॉर्ड को तोड़कर सबको हैरान कर दिया है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच महाराष्ट्र के नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेले जा रहे मैच में मोहम्मद शमी ने अपनी बल्लेबाजी से सबको बहुत ही प्रभावित किया।
आपको बताते चलें कि टेस्ट मैचों में छक्के लगाने के मामले में मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने किंग कोहली यानि की विराट कोहली से भी अब आगे निकल गए हैं। कोहली ने टेस्ट क्रिकेट में कुल 24 छक्के लगाए हैं, वहीं अब मोहम्मद शमी के नाम भी 25 छक्के हो गए हैं। इसी के साथ मोहम्मद शमी राहुल द्रविड़ और चेतेश्वर पुजारा जैसे बल्लेबाजों से भी छक्के लगाने के संदर्भ में आगे आ गए हैं। दरअसल राहुल द्रविड़ के नाम टेस्ट क्रिकेट में कुल 21 छक्के हैं वहीं द वॉल चेतेश्वर पुजारा ने भी अब तक केवल 15 ही छक्के टेस्ट क्रिकेट में जड़े हैं।
अक्षर और शमी ने की फिफ्टी पार्टनरशिप
गौरतलब है कि जडेजा के विकेट के बाद मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने अक्षर पटेल के साथ मोर्चा संभाल लिया। हालाँकि, शमी फिलहाल आउट हो गए हैं, शमी ने अपनी इस पारी में 47 गेंद पर ताबड़तोड़ 37 रन बनाए हैं। बता दें कि शमी की इस विस्फोटक बल्लेबाजी के कारण भारतीय टीम ने 9वें विकेट के लिए 52 रनों की यादगार पार्टनरशिप कर डाली। अब तक 6 विकेट ले चुके मर्फी ने सातवें विकेट के तौर पर शमी को आउट किया।