Mohammed Shami ने पहले टेस्ट मैच में रचा इतिहास, वॉर्नर को आउट कर पूरे किए अपने 400 विकेट∼
IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध पहले टेस्ट मैच में जैसे ही भारतीय तेज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने डेविड वॉर्नर को बोल्ड कर टीम इंडिया को दूसरी सफलता दिलाई। वैसे ही इस भारतीय तेज गेंदबाज ने एक खास कमाल अपने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट करियर में कर लिया। शमी ने ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज वॉर्नर को आउट करते ही अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में अपने कुल 400 विकेट भी पूरे कर लिए हैं।
400 विकेट लेने वाले 5वें भारतीय तेज गेंदबाज बने

आपको बताते चलें कि भारत की ओर से सबसे ज्यादा अंतर्राष्ट्रीय विकेट लेने वाले मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) 9वें गेंदबाज बन गए हैं। इसके साथ-साथ भारत के वे पांचवें तेज गेंदबाज भी बने हैं जिनके नाम अब अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 400 अथवा उससे ज्यादा विकेट दर्ज हैं। इस लिस्ट में सबसे उपर भारत के दिग्गज क्रिकेटर तथा पूर्व कप्तान कपिल देव का नाम स्थापित हैं। उन्होंने अपने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट के पूरे करियर में बतौर तेज गेंदबाज कुल 687 विकेट लिया हैं। वहीं ओवरऑल भारतीय गेंदबाजों की लिस्ट में दिग्गज अनिल कुंबले का नाम इस लिस्ट में टॉप पर हैं।
सर्वाधिक विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज

अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में भारत की ओर से सर्वाधिक विकेट अनिल कुंबले के नाम हैं। अनिल कुंबले ने कुल 953 इंटरनेशनल विकेट हासिल किए हैं। वहीं इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर स्पिनर हरभजन सिंह हैं जिनके नाम कुल 707 अंतर्राष्ट्रीय विकेट दर्ज है। इसके साथ-साथ तीसरे नंबर पर पूर्व कप्तान कपिल देव हैं जिनके नाम कुल 687 विकेट दर्ज है। इस लिस्ट में चौथे नंबर पर आर अश्विन हैं, जिनके नाम 672 विकेट दर्ज हैं तथा पांचवें स्थान पर तेज गेंदबाज जहीर खान का नाम दर्ज है, जिनके नाम 597 विकेट दर्ज हैं।
वहीं यदि बात केवल भारतीय तेज गेंदबाजों की करें तो कपिल देव के बाद इस लिस्ट में जहीर खान का नाम आता है। उनके बाद तीसरे नंबर पर तेज गेंदबाज जवागल श्रीनाथ का नाम आता है, जिन्होंने अपने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में कुल 551 विकेट चटकाए हैं। चौथे नंबर पर 434 विकेट के साथ इशान्त शर्मा का नाम दर्ज हैं। वहीं पांचवें स्थान पर मोहम्मद शमी ने अपने 400 विकेट पूरे कर लिए हैं।
ये भी पढ़े : VIDEO: सिराज और शमी की गेंदबाजी की आंधी में उड़ी ऑस्ट्रेलिया की सलामी जोड़ी, वायरल हुआ वीडियो