पाकिस्तान क्रिकेट टीम के घातक तेज़ गेंदबाज़ वापसी के लिए तैयार, बैन के बाद फेंकी 5000 गेंद और पाई Icc से क्लीनचिट

Muhammad Hasnain: पाकिस्तान के मोहम्मद हसनैन को उनके बोलिंग एक्शन पर एक बड़ी राहत मिली है. इस युवा खिलाडी के गेंदबाजी एक्शन को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने क्लीन चिट दे दी है. इस क्लीनचिट के चलते अब हसनैन इंटरनेशनल क्रिकेट में गेंदबाजी करने के लिए उपलब्ध है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने गुरुवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया की आईसीसी की जाँच में उनको किसी भी तरह के दोष से बाहर रख कर गेंदबाजी करने की मंजूरी दे दी गयी है. मोहम्मद हसनैन ने लाहौर में बायो मैकेनिक्स एक्सपर्ट की देखरेख में गेंदबाजी की थी.

क्या था पूरा मामला

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के घातक तेज़ गेंदबाज़ वापसी के लिए तैयार, बैन के बाद फेंकी 5000 गेंद और पाई Icc से क्लीनचिट

मोहम्मद हसनैन के बोलिंग एक्शन को इसी साल फरवरी महीने में रिपोर्ट किया गया है. ऑस्ट्रेलिया में टी20 इवेंट बिग बैश में खेलते हुए उनपर यह कार्यवाही की गयी थी. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की रिपोर्ट में यह बताया गया था कि गुड लेंथ, फुल लेंथ, स्लो बाउंसर और बाउंसर डिलीवरी फेंकने के दौरान हसनैन की कोहनी 15 डिग्री की तय लिमिट से ज्यादा मुड़ती है. गलत एक्शन के चलते उन्हें बीच मैच में ही बोलिंग करने से रोक दिया गया था. इसके बाद से ही उनके एक्शन पर बारीकी से जाँच का काम और बोर्ड द्वारा एक्शन सुधार का काम चल रहा था.

Muhammad Hasnain को ICC से मिली क्लीनचिट

Muhammad Hasnain

रिपोर्ट्स के मुताबिक हसनैन ने गेंदबाजी पर रोक लगने के बाद से अब तक 5 हजार गेंद फेंकी है और वो ‘शैडो बॉलिंग’ यानी बिना गेंद के भी गेंदबाजी की प्रैक्टिस करते रहे. ताकि उनके एक्शन में जरूरी सुधार हो सके. हसनैन पर लगा प्रतिबंध हटाना पाकिस्तान क्रिकेट टीम के लिए किसी बड़ी खुशी से कम नहीं है. लाहौर के टेस्टिंग सेंटर में जांच में पास होने के बाद पीसीबी ने बताया कि “उनकी (Muhammad Hasnain) कोहनी आईसीसी के वैध गेंदबाजी नियमों के अंतर्गत 15 डिग्री के अंदर मुड़ी पाई गई इसलिए वह अब क्रिकेट के सभी फॉर्मेट में गेंदबाजी बहाल कर सकता है जिसमें विश्व स्तर पर घरेलू क्रिकेट शामिल है.”

मोहम्मद हसनैन का क्रिकेट करियर

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के घातक तेज़ गेंदबाज़ वापसी के लिए तैयार, बैन के बाद फेंकी 5000 गेंद और पाई Icc से क्लीनचिट

हसनैन ने अभी अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत ही की है. उन्होंने पाकिस्तान के लिए साल 2019 में वनडे क्रिकेट में अपना डेब्यू किया था. इसके बाद से वो टीम के लिए 8 वनडे मैच खेल चुके है जिसमें उनके नाम 12 विकेट दर्ज है. इसके अलावा उन्होंने 18 टी20 मैच भी खेले है जिसमें उन्होंने 17 विकेट चटकाए है. साथ ही पीएसएल में तीन मैचों में क्वेटा ग्लैडिएटर्स के लिये तीन विकेट लिए हैं.

और पढ़िए:

साउथ अफ्रीका सीरीज के पहले ही मैच में ऋषभ पन्त तोड़ने वाले है कैप्टन कूल का यह अनोखा रिकॉर्ड

साउथ अफ्रीका सीरीज से चोटिल हुए राहुल ने दिया भावुक बयान, बोले “सपोर्ट का शुक्रिया, जल्द ही मिलेंगे”

39 साल की उम्र में भी नहीं की मिताली राज ने शादी, जाने किस वजह से है सिंगल?

"