भारतीय क्रिकेट के इस दिग्गज सलामी बल्लेबाज ने लिया अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास, अब लीग क्रिकेट में खेलेंगे

भारतीय क्रिकेट के इस दिग्गज सलामी बल्लेबाज Murali Vijay ने लिया International Cricket  से संन्यास, अब लीग क्रिकेट में खेलेंगे∼

Murali Vijay: भारतीय क्रिकेट टीम के लिए इंटरनेशनल लेवल पर क्रिकेट खेलना हर किसी का सपना होता हैं और बड़े स्तर पर काफी अच्छा क्रिकेट खेलने के बाद जब रिटायरमेंट का समय आता है तो हर किसी के लिए वो भावुक क्षण होता हैं और काफी सोच विचार करके हर क्रिकेटर रिटायर होता हैं। आज भारतीय टीम के लिए पिछले 15 सालों से क्रिकेट खेल चुके इस सलामी बल्लेबाज ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया हैं।

Murali Vijay ने लिया अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास 

भारतीय क्रिकेट के इस दिग्गज सलामी बल्लेबाज Murali Vijay ने लिया International Cricket  से संन्यास, अब लीग क्रिकेट में खेलेंगे
भारतीय क्रिकेट के इस दिग्गज सलामी बल्लेबाज Murali Vijay ने लिया International Cricket  से संन्यास, अब लीग क्रिकेट में खेलेंगे

भारत के लिए लंबे समय तक ओपनिंग करने वाले स्टाइलिश बल्लेबाज मुरली विजय (Murali Vijay) ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए अपने रिटायरमेंट का ऐलान किया। जिसके बाद फैंस हैरान हैं। विजय ने बीसीसीआई, तमिलनाडु क्रिकेट एसोसिएशन, चेन्नई सुपर किंग्स एवं अपने फैंस का शुक्रिया अदा किया है। उन्होंने आज अचानक से ये फैसला करके सभी को हैरान किया है।

मजबूरी में लेना पड़ा यह बड़ा निर्णय

भारतीय क्रिकेट के इस दिग्गज सलामी बल्लेबाज Murali Vijay ने लिया International Cricket  से संन्यास, अब लीग क्रिकेट में खेलेंगे∼
भारतीय क्रिकेट के इस दिग्गज सलामी बल्लेबाज Murali Vijay ने लिया International Cricket  से संन्यास, अब लीग क्रिकेट में खेलेंगे∼

बताते चलें कि मुरली विजय पिछले 5 साल से टीम इंडिया में अपनी वापसी का इंतजार कर रहे थे। लेकिन वर्तमान में इतने खिलाड़ियों का विकल्प बीसीसीआई के पास है कि मुरली विजय की तरफ रुख करना बीसीसीआई ने उचित ही नहीं समझा। जिसके बाद आखिरकार मुरली विजय को इस बड़े फैसले पर पहुंचना पड़ा। उन्होंने काफी समय तक वापसी का इंतजार किया, लेकिन उनको बाद में मौका नहीं मिला जिससे वो काफी हताश थे।

कोच एवं साथी खिलाड़ियों को कहा धन्यवाद

भारतीय क्रिकेट के इस दिग्गज सलामी बल्लेबाज Murali Vijay ने लिया International Cricket  से संन्यास, अब लीग क्रिकेट में खेलेंगे∼
भारतीय क्रिकेट के इस दिग्गज सलामी बल्लेबाज Murali Vijay ने लिया International Cricket  से संन्यास, अब लीग क्रिकेट में खेलेंगे∼

अपने इस भावुक सन्देश में मुरली विजय ने यह भी लिखा कि 2002 से 2018 तक का समय उनके लिए जीवन का सर्वश्रेष्ठ समय रहा। क्योंकि इस दौरान उन्होंने भारतीय क्रिकेट में अपना बहुमूल्य योगदान दिया। साथ ही अपने कोच, साथी खिलाड़ियों एवं मार्गदर्शकों का भी मुरली विजय ने इस पोस्ट में धन्यवाद कहा है। मुरली विजय की इन बातों से समझ आ रहा हैं की उनके लिए ये फैसला लेना आसान नहीं था।

टेस्ट क्रिकेट में बनाए कई रिकॉर्ड

भारतीय क्रिकेट के इस दिग्गज सलामी बल्लेबाज Murali Vijay ने लिया International Cricket  से संन्यास, अब लीग क्रिकेट में खेलेंगे∼
भारतीय क्रिकेट के इस दिग्गज सलामी बल्लेबाज Murali Vijay ने लिया International Cricket  से संन्यास, अब लीग क्रिकेट में खेलेंगे∼

आपको बता दें कि 38 वर्षीय मुरली विजय ने भारत के लिए 61 टेस्ट मैच, 17 वनडे और 9 टी20 मैच अपने करियर में खेले। टेस्ट क्रिकेट में उनका प्रदर्शन काबिले तारीफ रहा। जहाँ उन्होंने लगभग 4000 रन बनाए। जिसमें 12 शतक और 15 अर्धशतक शामिल हैं। इस फॉर्मेट में उनके आंकड़े कमाल के रहे। टेस्ट क्रिकेट में उन्होंने इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया जाकर बड़ी शानदार पारियां खेली थी जिसके बदौलत टीम इंडिया को मैच जिताएं थे।

वहीं एकदिवसीय और टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैचों में उनका प्रदर्शन कुछ ख़ास नहीं रहा। 2008 में टीम इंडिया के लिए डेब्यू करने वाले मुरली विजय ने अपना आखिरी टेस्ट मैच 5 साल पहले खेला था। जिसके बाद वह लगातार टीम में जगह बना पाने के लिए संघर्ष करते रहे। आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए उन्होंने काफी शानदार प्रदर्शन किया था। उनके कई दोस्तों और फैन्स ने उन्हें भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी हैं।

 

 

ये  भी पढ़िये :  “हां वो मेरी गलती थी”, सूर्यकुमार यादव ने अपनी ईमानदारी से जीता दिल, मैच के बाद सुंदर को RUN-OUT करवाने पर मांगी माफी

"