तलाक के बाद Mohammad Shami पर नई मुसीबत, कोर्ट ने कहा पत्नी को हर महीने देने होंगे इतने लाख रुपए∼
तलाक के बाद Mohammad Shami पर नई मुसीबत, कोर्ट ने कहा पत्नी को हर महीने देने होंगे इतने लाख रुपए∼

तलाक के बाद Mohammad Shami पर नई मुसीबत, कोर्ट ने कहा पत्नी को हर महीने देने होंगे इतने लाख रुपए∼

Mohammad Shami: मशहूर क्रिकेटर मोहम्मद शमी और उनकी पत्नी हसीन जहां का घरेलू विवाद वाला मामला काफी लंबे अरसे से कोर्ट में चल रहा था। इस मामले के ऊपर बीते सोमवार के दिन कोलकाता की एक कोर्ट ने अपना फैसला सुना दिया है। इस फैसले के तहत मोहम्मद शमी (Mohammad Shami) को कोर्ट के द्वारा आदेश दिया गया है कि उन्हें अपनी पूर्व पत्नी हसीन जहां को अब से हर महीने पैसे देने होंगे और ये फैसला शमी की पत्नी के पक्ष में गया है जिससे शमी को बड़ा झटका लगा है।

Mohammad Shami की पत्नी ने लगाए मारपीट के आरोप

तलाक के बाद Mohammad Shami पर नई मुसीबत, कोर्ट ने कहा पत्नी को हर महीने देने होंगे इतने लाख रुपए∼
तलाक के बाद Mohammad Shami पर नई मुसीबत, कोर्ट ने कहा पत्नी को हर महीने देने होंगे इतने लाख रुपए∼

दरअसल, साल 2018 में मोहम्मद शमी (Mohammad Shami) की पत्नी हसीन जहां ने कोर्ट में मोहम्मद शमी के खिलाफ मुकदमा दायर किया था। मोहम्मद शमी के ऊपर हसीन जहां ने कई गंभीर आरोप लगाते हुए कहा था कि मोहम्मद शमी दूसरी लड़कियों से चैटिंग करते हैं। इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा था कि मोहम्मद शमी उनके साथ मारपीट भी करते हैं इसलिए उन्हें तलाक चाहिए। जब से ही यह मुकदमा कोर्ट में जारी था।

हसीन जहां ने हर महीने मांगे थे 10 लाख

तलाक के बाद Mohammad Shami पर नई मुसीबत, कोर्ट ने कहा पत्नी को हर महीने देने होंगे इतने लाख रुपए∼
तलाक के बाद Mohammad Shami पर नई मुसीबत, कोर्ट ने कहा पत्नी को हर महीने देने होंगे इतने लाख रुपए∼

बता दें कि हसीन जहां (Haseen Jahan) ने कोर्ट से गुजारिश की थी कि वह गुजारा भत्ते के तौर पर हर महीने मोहम्मद शमी से 10 लाख रुपए उन्हें दिलवा दें। जिसमें 7 लाख हसीन जहां के लिए और 3 लाख उनकी बेटी की परवरिश के लिए। हसीन जहां की इस मांग को मोहम्मद शमी के वकील ने चैलेंज करते हुए कोर्ट से कहा था कि इतना बड़ा गुजारा भत्ता देना मुमकिन नहीं है और फिर इस मामले में एक बार फिर से सुनवाई की गई थी।

मोहम्मद शमी के वकील ने कहा था कि हसीन जहां पहले से ही मॉडल है और वह मॉडलिंग से अपनी आय का सोर्स बना सकती है। इसीलिए उन्हें इतना बड़ा गुजारा भत्ता देने की आवश्यकता नहीं है। जिसके बाद कोर्ट ने बीते सोमवार को अब फैसला सुनाते हुए कह दिया है कि मोहम्मद शमी को ही महीने उनकी पत्नी के लिए 50 हजार गुजारा भत्ता और उनकी बेटी के लिए 80 हजार गुजारा भत्ता देना होगा। अब हर महीने मोहम्मद शमी अपनी पूर्व पत्नी को 1 लाख 30 हजार रुपए देंगे।

चीयर लीडर से कर ली थी शमी ने शादी

तलाक के बाद Mohammad Shami पर नई मुसीबत, कोर्ट ने कहा पत्नी को हर महीने देने होंगे इतने लाख रुपए∼
तलाक के बाद Mohammad Shami पर नई मुसीबत, कोर्ट ने कहा पत्नी को हर महीने देने होंगे इतने लाख रुपए∼

बता दे कि साल 2012 के आईपीएल में हसीन जहां कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए चीयरलीडर का काम कर रही थी। इसी दौरान मोहम्मद शमी ने पहली बार हसीन जहां को देखा था। इसके बाद उन दोनों में दोस्ती हुई और धीरे-धीरे दोस्ती प्यार में बदल गई। मोहम्मद शमी और हसीन जहां ने 6 जून 2014 को शादी कर ली थी। शादी के बाद दोनों की एक बेटी भी हुई।

लेकिन दोनों के बीच धीरे-धीरे वाद विवाद होने लगा। मोहम्मद शमी का कहना था कि हसीन जहां ने उन्हें जानबूझकर फंसाया है। वही हसीन जहां का कहना था कि मोहम्मद शमी का किसी दूसरे के साथ अफेयर चल रहा है। मोहम्मद शमी उनके साथ मारपीट करते हैं। इसी के चलते अब दोनों का तलाक हो गया है।

 

यह भी पढ़िये :

बांग्लादेश के खिलाफ Sanju Samson को टीम में शामिल न करने पर भड़के Dinesh Karthik, बड़े खिलाड़ियों के बावजूद टीम इंडिया को मिली शिकस्त पर जताया दुख|

IPL से संन्यास लेने के बाद अब इस विदेशी लीग का दामन थामेंगे MS Dhoni? जल्द हो सकता है आधिकारिक ऐलान|

"