‘ज़िम्बाबर-ज़िम्बाबर, घंटे का किंग’ Babar Azam की हार पर पाक फैंस ने की बदतमीजी, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ VIDEO
PAK vs ENG: पाकिस्तान और इंग्लैड (PAK vs ENG) के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। मुल्तान टेस्ट मैच की दूसरी पारी में बाबर आजम फ्लॉप साबित हुए। वह अपने बल्ले से बड़ी पारी खेलने में नाकामयाब रहे और और महज एक रन बनाकर तेज गेंदबाज ओली रॉबिन्सन की गेंद पर बोल्ड हो गए। इसके बाद जब वो आउट होकर पवेलियन लौट रहे थे तो स्टेडियम में उनके साथ एक दुखद वाक्य घटा।
दरअसल, आउट होने के बाद बाबर चुपचाप सिर झुकाए आउट होकर ड्रेसिंग रूम की ओर जा रहे थे, तब ही पाकिस्तानी फैंस बाबर आजम (Babar Azam) को ज़िम्बाबर-जिम्बाबर कहकर चिढ़ाने लगे। वहीं, अब पाकिस्तानी फैंस की इस शर्मनाक हरकत का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।
बाबर आजम को जिम्बाबर-जिम्बाबर कहकर फैंस करने लगे ट्रोल
Babar Azam was Booed by the Crowds. PAK fans were chanting “ZimBabar” and “Ghante Ka king”. #BabarAzam #PAKvENGpic.twitter.com/3OFlbuX3eg
— Abdullah Neaz (@cric___guy) December 12, 2022
बता दें कि पाक की जमीन पर खेले गए इस मैच में जब दाएं हाथ के बल्लेबाज बाबर (Babar Azam) चुपचाप सिर झुकाए आउट होकर पवेलियन जा रहे थे। तब कुछ पाकिस्तानी फैंस बाबर को जिम्बाबर-जिम्बाबर कहकर चिल्लाते हुए ट्रोल करने लगे। वहीं, अब पाकिस्तानी फैंस की इस शर्मनाक हरकत का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। कुछ फैंस का कहना है कि पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम केवल जिम्बाब्वे जैसी कमजोर टीम के खिलाफ ही रन बनाते हैं। इस वजह से उन्हें जिम्बाबर कहकर ट्रोल किया जाता हैं।
दूसरे टेस्ट मैच इंग्लैंड ने 26 रन से किया अपने नाम

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड टीम 51.4 ओवर में 281 के स्कोर पर सिमट गयी थी। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन सलामी बल्लेबाज बेन डकेट ने बनाये। उन्होंने 49 गेंद में 9 चौको और एक छक्के की मदद से 63 रन की पारी खेली। वहीं पाकिस्तान की तरफ से सबसे ज्यादा 7 विकेट डेब्यूटेंट अबरार अहमद ने लिए। वहीं पाकिस्तान की टीम पहली पारी में मात्र 202 रन पर ही लुढ़क गयी। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा 75 रन कप्तान बाबर आजम के बल्ले से निकले। वहीं इंग्लैंड की तरफ से स्पिनर जैक लीच ने 4 विकेट अपने नाम किये। पहली पारी में 79 रनों की बढ़त लेकर इंग्लैंड की टीम ने दूसरी पारी 275 रन के स्कोर पर सिमट गयी।
ऐसे में पाकिस्तान को दूसरे टेस्ट मैच को जीतने के लिए 355 रनों का लक्ष्य मिला था। खबर लिखे जाने तक पाकिस्तानी टीम 9 विकेट खोकर 319 रन बना चुकी थी और जीतने के लिए संघर्ष कर रही थी। ऐसे में पाकिस्तान को दूसरे टेस्ट मैच को जीतने के लिए 355 रनों का लक्ष्य मिला था लेकिन मेजबान टीम 328 के स्कोर पर ऑलआउट हो गयी और 26 रन से मैच हार गयी। इसी के साथ इंग्लैंड टीम ने 3 मैचों की टेस्ट सीरीज पर 2-0 से अपना कब्जा जमा लिया है।