हरियाणा : देश में कच्चे तेलों के दामों में हो रही लगातार बढ़ोतरी को देखते हुए हरियाणा पेट्रोल-डीजल डीलर एसोसिएशन ने राज्य में 15 नवंबर को हड़ताल की घोषणा की है. ऑल हरियाणा पेट्रोलियम डीलर एसोसिएशन के मुताबिक 15 नवंबर को सुबह 6 बजे से 16 नवंबर की सुबह 6 बजे तक पेट्रोल पंपों पर पेट्रोल और डीजल नहीं मिलेगा. यानि कुल 24 घंटे तक पेट्रोल पंप बंद रहेंगे. ऐसे में यदि आपको 15 नवंबर को घर से बाहर निकलना है, तो आप पहले सी अपने बाइक में पेट्रोल का टैंक फुल करा लीजिए. वर्ना आपको मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है.
वैट घटाने की मांग
दरअसल पेट्रोल पंप एसोसिएशन राज्य में पेट्रोल और डीजल पर लगने वाले वैट को घटाने की मांग कर रहे हैं. उनका कहना है कि हरियाणा राज्य सरकार भी पंजाब राज्य के बराबर पेट्रोल और डीजल के दामों में लगने वाले वैट को कम करे. वहीं, पेट्रोल पंप संचालक एक्साइज ड्यूटी में हुई कटौती से नुकसान की भरपाई की भी मांग कर रहे हैं.
मांगे पूरी नहीं होने पर जारी रहेगा हड़ताल
आपको बता दें कि केंद्र सरकार ने दिवाली के मौके पर 3 नवंबर को बढ़ते पेट्रोल और डीजल के दामों (Petrol Diesel Price) से लोगों को राहत देते हुए कच्चे तेलों पर एक्साइज ड्यूटी हटाने का फैसला किया था. जिसके बाद पेट्रोल के दाम में 5 रुपये और डीजल के दाम में 10 रुपये की कमी आई थी. ऐसे में पेट्रोल पंप एसोसिएशन का कहना है कि जो संचालक अपने पेट्रोल पंपों पर उत्पाद शुल्क घटाने से पहले स्टॉक को फुल कर लिया था, उन्हें लगभग 5 लाख का भारी नुकसान हुआ है. पेट्रोल पंप डीलर जिसके भरपाई की मांग कर रहे हैं. उन्होंने चेतावनी दी है कि अगर उनकी मांगे पूरी नहीं हुई तो यह हड़ताल आगे भी जारी रह सकता है.
ये हैं तीन प्रमुख मांगे
1- राज्य में कच्चे तेलों पर लगने वाले वैट को घटाने की मांग.
2- डीलर कमिशन बढ़ाने की मांग.
3- नकली डीजल पर रोक लगाने की मांग.