Team India के ये 5 खिलाड़ी जो लंबे समय से टीम से चल रहे हैं बाहर, इस वर्ष ले सकते हैं आंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास∼
भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) की ओर से बीते वर्ष कई नए और युवा खिलाडीयो ने बेहतरीन प्रदर्शन कर टीम में अपने लिए जगह बनाई है। इन खिलाडीयो में शुभमन गिल, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव जैसे खिलाड़ियों ने भारतीय टीम में अपनी अलग पहचान बना ली है। पिछले दिनों इन खिलाड़ियों ने अपने शानदार प्रदर्शन से सभी को अपनी ओर आकर्षित कर लिया है। इस वर्ष भी इन खिलाड़ियों से शानदार प्रदर्शन करने की आशा की जा रही है।
इसके अलावा भारतीय टीम के कई खिलाडी इस वर्ष आंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा कर सकते है। चलिए तो इस आर्टिकल के जरिये जानते हैं आखिर ऐसे 5 कौने से खिलाड़ी हैं जो लेगे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास
1.अमित मिश्रा
भारतीय टीम के खिलाडी अमित मिश्रा (Amit Mishra) फिलहाल 40 वर्ष के हो चुके है। वही अमित मिश्रा काफी लंबे समय से भारतीय टीम का हिस्सा नही है। बावजूद इसके अमित मिश्रा को लगातार आईपीएल खेलते हुए देखा जा चुका है। गौरतलब हो की अमित मिश्रा आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाडीयो की लिस्ट में शामिल है। बता दे की अमित मिश्रा ने भारतीय टीम की ओर से कुल 22 टेस्ट मैच, कुल 36 वनडे मैच और कुल 10 T20 मैच खेले है। रिपोर्ट्स की माने तो लंबे समय से टीम से बाहर चल रहे अमित मिश्रा इस वर्ष अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले सकते है।