पंजाब किंग्स के इस बल्लेबाज ने बल्ले से मचाया बवंडर, 17 छक्कों के साथ केवल 55 गेंद में बनाए 161 रन

पंजाब किंग्स के इस बल्लेबाज ने बल्ले से मचाया बवंडर, 17 छक्कों के साथ केवल 55 गेंद में बनाए 161 रन

मंगलवार 21 फरवरी के दिन मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में एक बहुत ही धमाकेदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन देखने को मिला। मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में टी20 कप 2023 का मुकाबला सीजिए और इनकम टैक्स टीम के बीच चल रहा था। इस मैच में सीजीए के तरफ से खेल रहे बल्लेबाज प्रभसिमरन सिंह बिल्कुल रूद्र अवतार में दिखाई दिए।

55 गेंदों में ठोके 161 रन

पंजाब किंग्स के इस बल्लेबाज ने बल्ले से मचाया बवंडर, 17 छक्कों के साथ केवल 55 गेंद में बनाए 161 रन

T20 कप 2023 में चल रहे आज के इस मुकाबले में सीजीए के तरफ से बल्लेबाजी करते हुए प्रभसिमरन सिंह (Prabhsimran Singh) ने अपनी विरोधी टीम इनकम टैक्स के गेंदबाजों के छक्के छुड़ा दिए। अपनी पारी के दौरान उनके बल्ले से 9 चौके और कुल 17 छक्के निकले जिसकी बदौलत केवल 55 गेंदों में ही उन्होंने 161 रन बना डाले।

यह बात जानकर काफी हैरानी हुई कि प्रभसिमरन सिंह के अलावा उनकी टीम का दूसरा कोई भी बल्लेबाज इस मैच में अर्धशतक भी नहीं बना पाया। लेकिन प्रभसिमरन सिंह कि इस धमाकेदार पारी की बदौलत सीजीए स्कोर कुल 267 रन बन गया। आईपीएल में पंजाब किंग्स की तरफ से खेलने वाले प्रभसिमरन सिंह सीजीए टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज है।

तीन मैचों में लगा चुके हैं 29 छक्के

बता दें कि इस टूर्नामेंट में अभी तक प्रभसिमरन सिंह तीन मैच खेल चुके हैं। इस दौरान उनके बल्ले से कुल 330 रन निकले हैं। जिसमें 29 छक्के शामिल है। इन तीनों मैचों के दौरान उनकी औसत 110 और स्ट्राइक रेट 250 का रह चुका है।

प्रभसिमरन का घरेलू रिकॉर्ड

वैसे तो प्रभसिमरन सिंह आईपीएल में पंजाब किंग्स की तरफ से खेलते दिखाई दे रहे थे। बीते 4 सीजन में पंजाब किंग्स के लिए वह केवल 6 मैच ही खेल पाए यानी उन्हें ज्यादा मौके नहीं मिल सके। बता दें कि पंजाब किंग्स ने उन्हें पिछले साल 60 लाख रुपयों में खरीदा था।

प्रभसिमरन सिंह फर्स्ट क्लास मैच का रिकॉर्ड देखा जाए तो वह अभी तक 11 फर्स्ट क्लास मैच खेल चुके हैं जिसमें उन्होंने कुल 689 रन बनाए है। अभी तक इन्होंने अपने करियर के कुल 40 टी-20 मैचों में 1156 रन बनाए हैं। जिसमें 9 अर्धशतक और एक शतक भी शामिल है। इसके अलावा लिस्ट ए क्रिकेट में उनके बल्ले से कुल 664 रन निकले हैं।

"