2024 के टी20 विश्वकप में भारत के लिए ओपनिंग करेंगे पृथ्वी शॉ&Quot;, 2011 विश्वकप के हीरो का बड़ा दावा

2024 के टी20 विश्वकप में भारत के लिए ओपनिंग करेंगे Prithvi Shaw, 2011 विश्वकप के हीरो का बड़ा दावा

विस्फोटक युवा बल्लेबाज पृथ्वी शॉ का संघर्ष किसी से नहीं छिपा हैं। लंबे समय तक इंतजार करने और रणजी ट्रॉफी में लगातार अच्छा प्रदर्शन करने के बाद पृथ्वी शॉ को न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 श्रृंखला में भारतीय स्क्वाड में आने का मौका मिला। लेकिन वह इस पूरे सीरीज भारतीय प्लेईंग 11 में जगह नहीं बना पाए। लेकिन अब उनके बारें में अब भारत के एक पूर्व दिग्गज ने बड़ा दावा कर दिया है।

कीवियों के खिलाफ एक भी मैच में नहीं मिला मौका

आपको बता दें कि न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में लगातार 3 मैचों में पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) को नजरअंदाज करने के बाद कई फैन्स सोशल मीडिया पर नाराजगी जता रहे हैं। कुछ इसी तरह की नाराजगी इस पूर्व चैंपियन ने भी दिखाई है। बता दें कि यह कोई और नहीं बल्कि 2011 विश्वकप फ़ाइनल के हीरो गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) हैं।

पृथ्वी शॉ पर है भरोसा

2024 के टी20 विश्वकप में भारत के लिए ओपनिंग करेंगे पृथ्वी शॉ&Quot;, 2011 विश्वकप के हीरो का बड़ा दावा

भारतीय दिग्गज खिलाड़ी और 2007 टी20 विश्वकप और 2011 वनडे विश्वकप में भारत के फाइनल मैच के हीरो गौतम गंभीर ने पृथ्वी शॉ के बारे में बात करते हुए कहा है कि “जब पृथ्वी शॉ को न्यूजीलैंड के खिलाफ मौके नहीं मिले तो मुझे हैरानी हुई। टी20 में उन्हें ज्यादा से ज्यादा मौके मिलने चाहिए और इसके लिए आपको उन्हें लंबे समय तक टीम में रखना होगा। मैं उन्हें 2024 के टी20 विश्वकप में भारत के लिए ओपन करते हुए देखता हूँ”।

रोहित शर्मा और कोहली को भूलना होगा

गौतम गंभीर ने आगे यह भी कहा है कि “2024 टी20 विश्वकप के लिए अगर बेस्ट टीम चाहिए तो चयनकर्ताओं को रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और विराट कोहली (Virat Kohli) से हट कर टीम बनानी होगी। वहीं ईशान किशन और पृथ्वी शॉ जैसे खिलाड़ियों का टीम में होना फायदेमंद रहेगा। इसके अलावा उन्होंने पृथ्वी शॉ को एक ऐसा बल्लेबाज बल्लेबाज बताया है जो स्वाभाविक रूप से टी20 क्रिकेट खेलते हैं। ठीक उसी प्रकार जैसा कभी वीरेंद्र सहवाग खेला करते थे। न्यूजीलैंड के खिलाफ एक भी मैच में मौका न मिलने के बाद देखना होगा कि शॉ का भाग्य कब उनका साथ देता है।