पुनीत राजकुमार की 2 आँखों से कैसे 4 लोगों को रौशनी देकर जाते-जाते पूरा कर गये पिता से किया वादा

साउथ फिल्मों के सुपरस्टार अभिनेता पुनीत राजकुमार को दिल का दौरा पड़ने से 29 अक्टूबर को निधन हो गया था. महज 46 वर्ष में ही पुनीत की मौत हो जाने से उनके फैंस को बहुत बड़ा सदमा लगा है. बता दें कि पुनीत अपनी फिटनेस को लेकर काफी सिरीयस रहते थे. वह हर रोज की तरह 29 अक्टूबर की सुबह को भी जिम में वर्कआउट करने गए थे. अचानक वर्कआउट करते समय उनके सीने में दर्द होने लगा. जल्दी-जल्दी में उन्हें अस्पताल लाया गया, लेकिन अस्पताल आने के कुछ समय बाद ही पुनीत ने दम तोड़ दिया. बता दें कि पुनीत ने मरते-मरते भी अपने पिता से किया गया वादा पूरा करते गए.

आपको बता दें कि साल 1994 में पुनीत राजकुमार के पिता डॉ राजकुमार ने एक आई बैंक का उद्धाटन समारोह के दौरान अपने पूरे परिवार की आंखें दान करने का वादा किया था. अपने पिता द्वारा लिए गए इस प्रण को निभाने के लिए पुनीत राजकुमार के परिवार ने पुनीत की मौत के बाद उनकी आंखों को डोनेट करने का निर्णय किया.

बता दें कि पुनीत की मौत के बाद अभिनेता के भाई राघवेंद्र राजकुमार ने अभिनेता की आखों को नारायण नेत्रालय में दान करने के लिए डॉ राजकुमार आई बैंक से अनुरोध किया था.

पुनीत राजकुमार की 2 आँखों से कैसे 4 लोगों को रौशनी देकर जाते-जाते पूरा कर गये पिता से किया वादा

एक तरफ पुनीत राजकुमार के मौत की खबर सुनकर उनके परिवार में गम का माहौल था, लेकिन इस गमगीन माहौल में भी अभिनेता के परिवार वालों ने अपना प्रण पूरा किया. परिवार के लोगों ने डॉ भुजंग रेड्डी को फोन करके पुनीत की आंखें डोनेट करने की बात कही, जिसके बाद करीब 6 घंटे तक चले ऑपरेशन के बाद पुनीत की आंखों को सफलतापूर्वक निकाला गया. बताया जा रहा है कि पुनीत की दान की गई आखों की सहायता से 4 लोगों को नई रौशनी मिलेगी.

पुनीत राजकुमार की 2 आँखों से कैसे 4 लोगों को रौशनी देकर जाते-जाते पूरा कर गये पिता से किया वादा

पुनीत की आंखों का ऑपरेशन करने वाले डॉक्टर भुजंग रेड्डी ने बताया कि पुनीत की आंखों से चार लोगों के जीवन को रौशनी मिली है. इसमें एक महिला और तीन पुरुष हैं. भुजंग रेड्डी ने बताया कि ये सभी अपनी आंखों की रौशनी पाने के लिए पिछले 6 महीने से इंतजार कर रहे थे, जिसको देखते हुए हमने पुनीत की इन आंखों का बेहतर तरीके से इस्तेमाल करते हुए इन्हें 2 लोगों की बजाय 4 लोगों को लगाया.

"