आर अश्विन ने फेंकी कैरम बॉल तो कंगारू बल्लेबाजों के उड़े होश: वीडियो वायरल

Ravichandran Ashwin ने फेंकी कैरम बॉल तो कंगारू बल्लेबाजों के उड़े होश: वीडियो वायरल

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी सीरीज का पहला मुकाबला आज (9 फरवरी 2023) नागपुर के VCA स्टेडियम में सुबह 9:30 बजे से शुरू हुआ था। रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम के लिए ये सबसे अहम अग्नि परीक्षा वाली यह सीरीज है। हालाँकि, दिन खत्म होने तक टीम इंडिया के गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के कारण मेजबान टीम ने मेहमान टीम पर शिकंजा कस रखा था। जिसमें आर अश्विन (R Ashwin) और रविन्द्र जडेजा (Ravindra Jadeja) का काफी अहम रोल रहा।

आर अश्विन की कैरम बॉल

आर अश्विन ने फेंकी कैरम बॉल तो कंगारू बल्लेबाजों के उड़े होश: वीडियो वायरल

इस खिलाड़ी के भारतीय टीम में खेलने की खबर सुनकर ही ऑस्ट्रेलियाई टीम में डर का माहौल खड़ा हो गया था। भारतीय टीम का ये खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध अपने अकेले के दम पर भारत को मैच और यह सीरीज भी जिता सकता है। भारतीय टीम का ये खतरनाक खिलाड़ी अन्य कोई नहीं बल्कि ये तो ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन हैं। इस मैच की पहली पारी में अश्विन ने 3 विकेट चटकाए हैं।

आर अश्विन (R Ashwin) अपनी कैरम बॉल के जादू से किसी भी खूंखार से भी खूंखार बल्लेबाज को बोल्ड करने की काबिलियत रखते हैं। इस मैच के पहले दिन में भी उन्होंने कंगारुओं के बल्लेबाजों को बहुत ही परेशान किया है। उन्होंने अपनी कैरम बॉल से एलेक्स कैरी को बोल्ड कर टीम को एक विकेट ओर दिलवाया। जिसका वीडियो भी अब सोशल मीडिया पर बहुत ही तेजी से वायरल हो रहा है।

रविन्द्र जडेजा ने भी दिखाया जलवा

आर अश्विन ने फेंकी कैरम बॉल तो कंगारू बल्लेबाजों के उड़े होश: वीडियो वायरल

4 मैचों की सीरीज के पहले ही मैच के पहले दिन रविन्द्र जडेजा (Ravindra Jadeja) का जादू क्रीज पर ऐसा चला की कंगारू चारों खाने चित्त हो गए। कंगारू टीम की पहली पारी में रविन्द्र जडेजा ने अपनी 22 ओवरों की गेंदबाजी में मात्र 47 रन दिए और 5 विकेट भी हासिल किए। इस दौरान उन्होंने टीम को मजबूत दिशा की ओर ले जा रहे स्टीव स्मिथ को भी बोल्ड कर दिया। इस शानदार प्रदर्शन के बाद उन्होंने कहा कि मैं अपनी गेंदबाजी से बहुत खुश हूं और इसका मजा ले रहा हूं। 5 महीने के बाद खेलना और वह भी टेस्ट क्रिकेट बिल्कुल भी सरल नहीं है। मैने इसको लेकर खुद की फिटनेस पर खूब काम करने के साथ बहुत अभ्यास भी किया।

"