VIDEO: R Ashwin की फिरकी के आगे लाचार हुए कंगारू बल्लेबाज, एक ही ओवर स्मिथ-लाबुसेन को किया आउट, वीडियो हुआ वायरल ∼
भारतीय टीम के स्पिनरों ने पहले टेस्ट को जहाँ से खत्म किया था, वहीं से ही दूसरे टेस्ट को शुरू किया है। दिल्ली में भी ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज भारतीय स्पिनरों की कमाल की फिरकी पर नाचते हुए नजर आ रहे हैं। आर अश्विन (R Ashwin) ने पहले लाबुसेन के पवेलियन का रास्ता दिखाया और उसके बाद क्रीज पर आए पिछले मैच के नाबाद बल्लेबाज स्टीव स्मिथ (Steven Smith) का भी काम तमाम कर टीम पर हावी हुए।
अंपायर को दिया चकमा
आर अश्विन (R Ashwin) ने मार्नस लाबुशेन को 23वें ओवर की चौथी बॉल पर आउट किया। जिस बॉल पर लाबुशेन आउट हुए वह टप्पा लेकर अंदर आई थी, जिस पर बल्लेबाज एकदम से गच्चा खा गया और बॉल सीधा पैड पर जा लगी। रविचंद्रन अश्विन ने अपील की तो अंपायर ने भी अपनी अंगुली खड़ी नहीं की, जिसके बाद में कप्तान रोहित शर्मा ने भी DRS ले लिया, जो की भारतीय टीम के पक्ष में आया।
इसका मतलब इस गेंद पर बल्लेबाज के साथ-साथ मैच के अंपायर भी चकमा खा गया। मार्नस लाबुशेन (Marnus Labushen) ने 25 गेंद में 18 रन बनाए थे। उन्होंने इस दौरान उन्होंने 4 चौके भी लगाए। वह अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे, मगर जैसे ही कप्तान रोहित शर्मा ने स्पिनर्स के हाथों में बॉल थमाई तो उनके पैर डगमगाए और आर अश्विन (R Ashwin) ने अंत में खेल कर दिया।
LABUSCHAGNE gone..2nd wicket AUS #INDvAUS pic.twitter.com/cteuMwZijz
— BishnuM (@BishnuM12851267) February 17, 2023
स्मिथ को उसी ओवर में चलता किया
आपको बताते चलें कि आर अश्विन (R Ashwin) ने मार्नस लाबुशेन को आउट करने के बाद उसी ओवर में पिछले मैच की दूसरी पारी में नाबाद रहे स्टीव स्मिथ (Steven Smith) को भी अपनी फिरकी में फंसा लिया। आर अश्विन की ऑफ स्टंप से बाहर की ओर जाते हुई डिलिवरी से छेड़खानी करना स्टीव स्मिथ को भारी पड़ा। यह बॉल उनके बल्ले का किनारा लेती हुई सीधी ही पीछे खड़े विकेटकीपर केएस भरत के हाथों में चली गई थी। जिससे बाद स्टीव स्मिथ मात्र दो ही गेंदें खेलकर वापस पवेलियन की ओर लौट गए। अब लंच तक ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 3 विकेट के नुकसान पर 94 रन हैं और हो सकता है कि वह थोड़ा दबाव में भी खेले।
GONEEEEE!#TeamIndia bowlers have the ball talking and Aussie batters dancing to their tunes!
Ashwin gets two huge wickets of Labuschagne and Smith! 🔥Tune-in to the action in the Mastercard #INDvAUS Test on Star Sports & Disney+Hotstar! #BelieveInBlue #TestByFire pic.twitter.com/xxgiqyrRau
— Star Sports (@StarSportsIndia) February 17, 2023
इसे भी पढ़ें:-