Video: R Ashwin की फिरकी के आगे लाचार हुए कंगारू बल्लेबाज, एक ही ओवर स्मिथ-लाबुसेन को किया आउट, वीडियो हुआ वायरल ∼
VIDEO: R Ashwin की फिरकी के आगे लाचार हुए कंगारू बल्लेबाज, एक ही ओवर स्मिथ-लाबुसेन को किया आउट, वीडियो हुआ वायरल ∼

VIDEO: R Ashwin की फिरकी के आगे लाचार हुए कंगारू बल्लेबाज, एक ही ओवर स्मिथ-लाबुसेन को किया आउट, वीडियो हुआ वायरल ∼

भारतीय टीम के स्पिनरों ने पहले टेस्ट को जहाँ से खत्म किया था, वहीं से ही दूसरे टेस्ट को शुरू किया है। दिल्ली में भी ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज भारतीय स्पिनरों की कमाल की फिरकी पर नाचते हुए नजर आ रहे हैं। आर अश्विन (R Ashwin) ने पहले लाबुसेन के पवेलियन का रास्ता दिखाया और उसके बाद क्रीज पर आए पिछले मैच के नाबाद बल्लेबाज स्टीव स्मिथ (Steven Smith) का भी काम तमाम कर टीम पर हावी हुए।

अंपायर को दिया चकमा

Video: अश्विन की फिरकी के आगे लाचार हुए कंगारू बल्लेबाज, एक ही ओवर में स्मिथ-लाबुसेन हुए आउट, वीडियो हुआ वायरल

आर अश्विन (R Ashwin) ने मार्नस लाबुशेन को 23वें ओवर की चौथी बॉल पर आउट किया। जिस बॉल पर लाबुशेन आउट हुए वह टप्पा लेकर अंदर आई थी, जिस पर बल्लेबाज एकदम से गच्चा खा गया और बॉल सीधा पैड पर जा लगी। रविचंद्रन अश्विन ने अपील की तो अंपायर ने भी अपनी अंगुली खड़ी नहीं की, जिसके बाद में कप्तान रोहित शर्मा ने भी DRS ले लिया, जो की भारतीय टीम के पक्ष में आया।

इसका मतलब इस गेंद पर बल्लेबाज के साथ-साथ मैच के अंपायर भी चकमा खा गया। मार्नस लाबुशेन (Marnus Labushen) ने 25 गेंद में 18 रन बनाए थे। उन्होंने इस दौरान उन्होंने 4 चौके भी लगाए। वह अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे, मगर जैसे ही कप्तान रोहित शर्मा ने स्पिनर्स के हाथों में बॉल थमाई तो उनके पैर डगमगाए और आर अश्विन (R Ashwin) ने अंत में खेल कर दिया।

स्मिथ को उसी ओवर में चलता किया

Video: अश्विन की फिरकी के आगे लाचार हुए कंगारू बल्लेबाज, एक ही ओवर में स्मिथ-लाबुसेन हुए आउट, वीडियो हुआ वायरल

आपको बताते चलें कि आर अश्विन (R Ashwin) ने मार्नस लाबुशेन को आउट करने के बाद उसी ओवर में पिछले मैच की दूसरी पारी में नाबाद रहे स्टीव स्मिथ (Steven Smith) को भी अपनी फिरकी में फंसा लिया। आर अश्विन की ऑफ स्टंप से बाहर की ओर जाते हुई डिलिवरी से छेड़खानी करना स्टीव स्मिथ को भारी पड़ा। यह बॉल उनके बल्ले का किनारा लेती हुई सीधी ही पीछे खड़े विकेटकीपर केएस भरत के हाथों में चली गई थी। जिससे बाद स्टीव स्मिथ मात्र दो ही गेंदें खेलकर वापस पवेलियन की ओर लौट गए। अब लंच तक ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 3 विकेट के नुकसान पर 94 रन हैं और हो सकता है कि वह थोड़ा दबाव में भी खेले।

 

इसे भी पढ़ें:-

VIDEO: पुजारा के 100वें टेस्ट में खलल डालना फैन को पड़ा भारी, LIVE मैच में ही होने लगी जमकर पिटाई, तो शमी ने बचाई जान

VIDEO: मोहम्मद सिराज की घातक गेंद से घायल हुए डेविड वॉर्नर, दर्द में आंसू बहाते हुए आए नजर, वीडियो हुआ वायरल