पहले टेस्ट मैच में R Ashwin ने चलाई अपनी फिरकी, झटके 450 विकेट, यह कीर्तिमान रचने वाले दूसरे भारतीय स्पिनर बने∼
पहले टेस्ट मैच में R Ashwin ने चलाई अपनी फिरकी, झटके 450 विकेट, यह कीर्तिमान रचने वाले दूसरे भारतीय स्पिनर बने∼

पहले टेस्ट मैच में R Ashwin ने चलाई अपनी फिरकी, झटके 450 विकेट, यह कीर्तिमान रचने वाले दूसरे भारतीय स्पिनर बने∼

IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच नागपुर में खेले जा रहे बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) के पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया के गेंदबाज बहुत ही शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। ऐसे में टीम इंडिया के स्टार स्पिनर आर अश्विन (R Ashwin) ने एक ओर बड़ी उपलब्धि अपने नाम कर ली है। ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज एलेक्स कैरी को आउट करते ही आर अश्विन ने टेस्ट क्रिकेट में अपने 450 विकेट पूरे कर लिए।

कारनामा करने वाले दूसरे स्पिनर बने

आर अश्विन (R Ashwin) वैसे तो हर सीरीज में कमाल करके दिखाते हैं। लेकिन इस बार वे कुछ अलग ही मूड में नजर आ रहे हैं। उन्होंने अपने टेस्ट क्रिकेट में 450 विकेट पूरे करके इतिहास के एक ओर पन्ने में अपना नाम दर्ज कर लिया है। दरअसल अश्विन से पहले भारतीय स्पिनरों में से केवल अनिल कुंबले ही इकलौते ऐसे गेंदबाज थे जिन्होंने यह कारनामा अपने नाम किया हो। आर अश्विन ने भी अब उसी श्रेणी में अपना नाम स्थापित किया है। वे अब 450 विकेट लेने वाले दूसरे भारतीय स्पिन गेंदबाज भी बन चुके हैं। वहीं अब आगे भी उनका विकेटों का सिलसिला जारी रहने वाला है।

वर्ल्ड टेस्ट में 8 गेंदबाजों ने लिए हैं 450 विकेट

पहले टेस्ट मैच में R Ashwin ने चलाई अपनी फिरकी, तो टेस्ट में झटके 450 विकेट, यह कीर्तिमान रचने वाले दूसरे भारतीय स्पिनर बने∼
पहले टेस्ट मैच में R Ashwin ने चलाई अपनी फिरकी, तो टेस्ट में झटके 450 विकेट, यह कीर्तिमान रचने वाले दूसरे भारतीय स्पिनर बने∼

आपको बताते चलें कि वर्ल्ड टेस्ट क्रिकेट में आर अश्विन (R Ashwin) से पहले 8 गेंदबाजों ने ही यह कीर्तिमान स्थापित किया है। रविचंद्रन अश्विन ने यह बड़ा कीर्तिमान अपने 89वें टेस्ट में पूरा कर लिया है। वहीं इस संदर्भ में उनसे पहले श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन (Muttiah Muralitharan) ने 80 टेस्ट मैचों में यह बड़ा और जबरदस्त रिकॉर्ड सबसे तेज प्राप्त किया था। हालाँकि, नागपुर टेस्ट के दौरान शुरू में तो अश्विन विकेट लेने के लिए संघर्ष कर रहे थे। परंतु, अपने 11वें ओवर में अश्विन ने एलेक्स कैरी के रूप में भारत के लिए बड़ी सफलता हासिल कर ये कीर्तिमान रचा।

वहीं जानकारी देते चलें कि आर अश्विन (R Ashwin) से पहले वर्ल्ड टेस्ट क्रिकेट में ऐसा करने में कामयाब होने वाले 8 गेंदबाज क्रमश: मुथैया मुरलीधरन के 800 विकेट, उसके बाद शेन वॉर्न 708 विकेट, जेम्स एंडरसन 675 विकेट, अनिल कुंबले 619 विकेट, स्टुअर्ट ब्रॉड 566 विकेट, ग्लेन मैक्ग्राथ 563 विकेट कोर्टनी वॉल्स 519 विकेट, नाथन लायन ने 460 विकेट लिए हैं।

 

ये भी पढ़े : VIDEO: सिराज और शमी की गेंदबाजी की आंधी में उड़ी ऑस्ट्रेलिया की सलामी जोड़ी, वायरल हुआ वीडियो

“कर दिया सत्यानाश”, अक्षर पटेल की मेहनत को विराट कोहली ने किया बर्बाद, तो कैच छोड़ने पर भड़के फैंस ने किया जमकर ट्रोल