Video: Rahul Dravid और Prithvi Shaw ने भारत की अंडर-19 विमेन टीम को दी अनोखे अंदाज में बधाई, BCCI ने पोस्ट किया वीडियो∼
भारत की अंडर-19 विमेन क्रिकेट टीम ने हालही में हुए पहले आईसीसी U19 विमेंस T20 विश्व कप में जीत दर्ज की है। भारतीय अंडर-19 विमेन टीम ने बीते दिन साउथ अफ्रीका में इंग्लैंड की अंडर-19 विमेन टीम को 7 विकेट से हराकर आईसीसी के पहले T20 विश्व कप पर भारत का नाम दर्ज करवा दिया है। वही पहले आईसीसी T20 विश्व कप को जीतने के बाद भारत की अंडर-19 विमेन टीम को सभी तरफ से ढेर सारी बधाईयां मिल रही है।
Rahul Dravid और पृथ्वी शॉ ने दी अनोखे अंदाज में बधाई
A special message from Lucknow for India’s ICC Under-19 Women’s T20 World Cup-winning team 🙌 🙌#TeamIndia | #U19T20WorldCup pic.twitter.com/g804UTh3WB
— BCCI (@BCCI) January 29, 2023
इसी बीच भारतीय क्रिकेट टीम के सिनियर खिलाडीयो की ओर से भी भारत की अंडर-19 विमेन टीम को बधाईयां देती हुई नजर आई। बता दे की हालही में न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचो की T20 सिरीज का दुसरा मैच जीतने के बाद भारतीय टीम के कोच राहुल द्रविड (Rahul Dravid) पुरी भारतीय टीम के साथ मिलकर भारत की अंडर-19 विमेन टीम को विशेष संदेश देते हुए नजर आए। राहुल द्रविड ने आईसीसी के पहले अंडर-19 विमेन विश्व कप में भारत की जीत को ऐतिहासिक दिन बताया है।
बीसीसीआई ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया वीडियो

गौरतलब हो की राहुल द्रविड की कोचिंग में भारतीय मेन अंडर-19 क्रिकेट टीम ने वर्ष 2018 में 50 ओवर के क्रिकेट के प्रारूप में जीत दर्ज की थी। इसी को याद करते हुए बीसीसीआई ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया है। वीडियो में भारतीय टीम के हेड कोच राहुल द्रविड ने अंडर-19 विमेंस टीम के लिए एक विशेष संदेश छोडा है। राहुल द्रविड ने कहा, आज का दिन भारत की अंडर-19 विमेन टीम के लिए एक ऐतिहासिक दिन था।
इसके बाद राहुल द्रविड ने माइक को अंडर-19 मेन विश्व कप के चॅम्पियन और कप्तान पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) की ओर बढा दिया। जिसके बाद पृथ्वी शॉ कहते है, मुझे लगता है की ये एक बहुत बडी उपलब्धि है। हर कोई भारत की अंडर-19 विमेन टीम को बधाई देना चाहता है। इसिलिए बधाई हो शाबाश। पृथ्वी शॉ के संदेश के बाद लखनऊ में मौजुद पुरी भारतीय टीम एक साथ ताली बजाती हुई नजर आती है। पृथ्वी शॉ और राहुल द्रविड अपने अंडर-19 दिनो को याद करते है।
भारतीय टीम ने फाइनल मुकाबले में हासिल की शानदार जीत

मैच की बात करें तो पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड की टीम ने 68 रन का लक्ष्य भारतीय टीम के सामने रखा था। जिसके जवाब में भारतीय टीम ने 14 ओवर में 3 विकेट देकर लक्ष्य को हासिल कर आईसीसी के पहले अंडर-19 विश्व कप में जीत दर्ज की है। इस दौरान फायनल मैच के साथ साथ पुरे टूर्नामेंट में भारत की अंडर-19 विमेन टीम का प्रदर्शन शानदार रहा है। शेफाली वर्मा की कप्तानी में भारत की अंडर-19 विमेन टीम ने जोरदार प्रदर्शन कर सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर लिया है।
ये भी पढ़िये : “हां वो मेरी गलती थी”, सूर्यकुमार यादव ने अपनी ईमानदारी से जीता दिल, मैच के बाद सुंदर को RUN-OUT करवाने पर मांगी माफी
Ind vs NZ: जो काम धोनी, कोहली और रोहित की टीम नहीं कर पाई उसे हार्दिक पांड्या की टीम ने कर दिखाया