रंजीत सिंह हत्याकांड में राम रहीम सिंह समेत 5 को उम्रकैद, मरते दम तक जेल में रहेगा राम रहीम

पंचकूला : रंजीत सिंह की हत्याकांड मामले में डेरा सच्चा सौदा प्रमुख के प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह को सीबीआई की विशेष अदालत ने उम्र कैद की सजा सुनाई है. बता दें कि सीबीआई की विशेष अदालत ने रंजीत सिंह हत्या मामले में राम रहीम सहित 5 आरोपियों को पेश किया था. जिसमें सभी को दोषी पाया गया है. सीबीआई की विशेष अदालत ने फैसला सुनाते हुए  राम रहीम पर 31 लाख और 4 अन्य दोषियों पर 50-50 हजार का जुर्माना भी लगाया है.

राम रहीम समेत 5 को उम्र कैद

रंजीत सिंह हत्याकांड में राम रहीम सिंह समेत 5 को उम्रकैद, मरते दम तक जेल में रहेगा राम रहीम
बता दें कि अदालत का फैसला आने के बाद सीबीआई के वकील एचपीएस वर्मा ने कहा कि राम रहीम मरते दम तक जेल में ही सजा काटेंगे. उन्होंने कहा कि रंजीत सिंह हत्याकांड मामले में जो सजा सुनाई गई है. वह पहले सुनाई गई सजा के साथ ही चलेगी. वहीं, हत्याकांड मामले में फैसला आने के बाद अदालत में मौजूद रंजीत सिंह के बेटे जगसीर ने कोर्ट के फैसले पर संतुष्टि जताते हुए फैसले को न्याय की जीत बताई. बता दें कि साल 2017 में सीबीआई की कोर्ट ने रंजीत सिंह हत्याकांड में गुरमीत राम रहीम सिंह समेत 5 लोगों को दोषी माना था. रंजीत हत्या में राम रहीम सिंह के अलावा अलावा कृष्ण लाल, अवतार, सबदिल और जसबीर को कोर्ट ने दोषी पाया है. सभी को सीबीआई की विशेष अदालत ने उम्रकैद की सजा सुनाई है.

क्या है मामला ?

रंजीत सिंह हत्याकांड में राम रहीम सिंह समेत 5 को उम्रकैद, मरते दम तक जेल में रहेगा राम रहीम

बता दें कि साल 2002 में 10 जुलाई को डेरा सच्चा सौदा कमेटी के सदस्य रंजीत सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई. डेरा प्रबंधन को शक था कि रंजीत सिंह ने ही साध्वी यौन शोषण मामले में अपनी बहन से गुमनाम चिट्टी लिखवाई थी. रंजीत सिंह के पिता ने पुलिस जांच से असंतुष्टी जताते हुए पंजाब और हरियाणा के हाईकोर्ट में याचिका दायर कर हत्या की सीबीआई जांच करवाने की मांग की थी. जिसे हाईकोर्ट ने मंजूर कर लिया था. लंबे समय तक चली जांच और सुनवाई में डेराप्रमुख राम रहीम समेत पांच लोगों को दोषी पाया गया और सीबीआई की विशेष अदालत ने 18 अक्टूबर को सभी को आजीवन उम्र कैद की सजा सुनाई.

शांति व्यवस्था बनाएं रखने के लिए धारा 144 लागू

रंजीत सिंह हत्याकांड में राम रहीम सिंह समेत 5 को उम्रकैद, मरते दम तक जेल में रहेगा राम रहीम

रंजीत सिंह हत्याकांड में फैसला आने से पहले पंचकूला में शांति व्यवस्था कायम बनी रहे इसके लिए पंचकूला में धारा 144 लागू कर दी गई. पंचकूला जिला कोर्ट के साथ लगते हुए सेक्टर और इसके आसपास के इलाकों में भारी सुरक्षा बल तैनात की गई थी. फिलहाल कही से किसी भी प्रकार की कोई तनाव या शांति भंग की खबरें सामने नहीं आई है.