Raveena Tandon के बेटे की फोटो देख हैरान हुए फैंस, सोशल मीडिया पर रवीना के बेटे रणबीर बटोर रहे है सुर्खिया∼
Raveena Tandon के बेटे की फोटो देख हैरान हुए फैंस, सोशल मीडिया पर रवीना के बेटे रणबीर बटोर रहे है सुर्खिया∼

Raveena Tandon के बेटे की फोटो देख हैरान हुए फैंस, सोशल मीडिया पर रवीना के बेटे रणबीर बटोर रहे है सुर्खिया∼

Bollywood: बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री की मस्त मस्त गर्ल एक्ट्रेस यानी रवीना टंडन अपनी दमदार एक्टिंग के लिए पहचानी जाती है। रवीना टंडन आखिरी बार फ़िल्म ‘केजीएफ चैप्टर 2’ फ़िल्म में दिखाई दी थी। इस फ़िल्म में उनके किरदार ने जमकर सुर्खिया बटोरी थी। इसके अलावा फैंस तो उनकी खूबसुरती पर आज भी मरते है। सिल्वर स्क्रीन से दूर रवीना टंडन की बेटी राशा टंडन भी जमकर चर्चा में रहती है।

रवीना टंडन की बेटी की होती हैं चर्चा 

Raveena Tandon के बेटे की फोटो देख हैरान हुए फैंस, सोशल मीडिया पर रवीना के बेटे रणबीर बटोर रहे है सुर्खिया∼
Raveena Tandon के बेटे की फोटो देख हैरान हुए फैंस, सोशल मीडिया पर रवीना के बेटे रणबीर बटोर रहे है सुर्खिया∼

आपको बता दे की रवीना टंडन (Raveena Tandon) की बेटी राशा टंडन भी अपनी मां की तरह ही काफी ग्लैमरस है। जिसके कारण राशा टंडन अक्सर चर्चा में बनी रहती है। इसके अलावा सोशल मीडिया पर राशा टंडन खूब एक्टिव रहती है।

जिसके चलते सोशल मीडिया पर राशा की जमकर फैन फॉलोइंग है। आए दिन वो अपनी खूबसुरत फोटोज से सोशल मीडिया का तापमान गर्म करती रहती है। रवीना टंडन की बेटी राशा टंडन भी काफी फेमस हो चुकी है।

बेटी के साथ अब बेटा भी हो गया फेमस 

Raveena Tandon के बेटे की फोटो देख हैरान हुए फैंस, सोशल मीडिया पर रवीना के बेटे रणबीर बटोर रहे है सुर्खिया∼
Raveena Tandon के बेटे की फोटो देख हैरान हुए फैंस, सोशल मीडिया पर रवीना के बेटे रणबीर बटोर रहे है सुर्खिया∼

इसी बीच राशा टंडन की एक पुरानी सोशल मीडिया पोस्ट तेजी से वायरल हो रही है। बता दे की कुछ समय पहले राशा टंडन ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर  मां रवीना टंडन के साथ भी कुछ फोटोज शेयर की थी। इन फोटोज में राशा टंडन के साथ उनके भाई रणबीर (Ranbir) की झलक भी देखने को मिल रही है।

बता दें की हाल ही में बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन को अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल अवॉर्ड 2022 से सन्मानित किया गया था। इस अवसर की कुछ फोटोज राशा टंडन ने सोशल मीडिया पर शेयर की थी।

बेटे रणबीर थडानी ने बटोरी लाइमलाइट 

Raveena Tandon के बेटे की फोटो देख हैरान हुए फैंस, सोशल मीडिया पर रवीना के बेटे रणबीर बटोर रहे है सुर्खिया∼
Raveena Tandon के बेटे की फोटो देख हैरान हुए फैंस, सोशल मीडिया पर रवीना के बेटे रणबीर बटोर रहे है सुर्खिया∼

 

इन फोटोज में राशा टंडन मां रवीना टंडन के साथ एक्ट्रेस के बेटे रणबीर थडानी भी नजर आए थे। जिसको देखने के बाद कई लोगो ने हैरानी जताई थी। बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन की बेटी राशा के बारे में तो सभी जानते है। लेकिन रवीना टंडन के बेटे रणबीर को बहुत कम लोगो ने ही देखा है। ज्यादातर लोगो को तो इस बात का अंदाजा भी नही है की एक्ट्रेस का 15 वर्ष का बेटा भी है। गौरतलब हो की रवीना टंडन के बेटे का नाम रणबीर थडानी है।

रणबीर थडानी अपनी मां के साथ आए नजर 

Raveena Tandon के बेटे की फोटो देख हैरान हुए फैंस, सोशल मीडिया पर रवीना के बेटे रणबीर बटोर रहे है सुर्खिया∼
Raveena Tandon के बेटे की फोटो देख हैरान हुए फैंस, सोशल मीडिया पर रवीना के बेटे रणबीर बटोर रहे है सुर्खिया∼

रणबीर थडानी का जन्म वर्ष 2007 में हुआ है। रवीना टंडन के बेटे रणबीर थडानी सोशल मीडिया और  लाइमलाइट से दूरी बनाए रखते है। राशा टंडन ने शेयर की हुई फोटोज में रणबीर थडानी मां रवीना और बहन राशा के साथ सेल्फी लेते हुए दिखाई दे रहे है।

फोटो में रणबीर चश्मा लगाए हुए नजर आ रहे है। रवीना टंडन के बेटे रणबीर के लुक को देखने के बाद फैंस काफी हैरान से दिखाई दे रहे है। ज्यादातर लोगो को इस बात का यकीन नही रहा की रवीना टंडन का 15 वर्ष का बेटा भी है।

 

ये भी पढ़े : VIDEO: सिराज और शमी की गेंदबाजी की आंधी में उड़ी ऑस्ट्रेलिया की सलामी जोड़ी, वायरल हुआ वीडियो

“कर दिया सत्यानाश”, अक्षर पटेल की मेहनत को विराट कोहली ने किया बर्बाद, तो कैच छोड़ने पर भड़के फैंस ने किया जमकर ट्रोल