ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में Ravichandran Ashwin रच सकते हैं इतिहास, ये बड़ा रिकॉर्ड कर देंगे अपने नाम∼
Ravichandran Ashwin: भारतीय टीम आने वाले 9 फरवरी से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने वाली है। इस टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम के स्क्वाड का भी चयन कर लिया गया है जिसमें भारत के सबसे अनुभवी स्पिनर गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) भी शामिल है। बता दें कि रविचंद्रन अश्विन के पास इस टेस्ट सीरीज के पहले मैच में एक अद्भुत और बड़ा रिकॉर्ड बनाने का सुनहरा मौका है।
अनिल कुंबले के इस रिकॉर्ड को तोड़ने का मौका

दरअसल यह रविचंद्रन अश्विन के पास ऐसा मौका है जिसमें वो भारत के लिए सबसे तेज 450 विकेट लेने वाले गेंदबाज बनेंगे। यह रिकॉर्ड कायम करने में पहले स्थान पर भारत के दिग्गज अनिल कुंबले (Anil Kumble) का नाम है जिन्होंने 93 टेस्ट मैचों में अपने 450 विकेट पूरे कर लिए थे। वही रविचंद्रन अश्विन ने अभी तक कुल 88 टेस्ट मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 449 विकेट हासिल किए हैं।
अद्भुत रिकॉर्ड से केवल 1 विकेट दूर अश्विन

अगर रविचंद्रन अश्विन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज में 1 विकेट हासिल कर लेते हैं तो निश्चित तौर पर भारत के वह दूसरे ऐसे गेंदबाज बन जाएंगे जो टेस्ट फॉर्मेट में भारत के लिए 450 विकेट हासिल कर लेंगे। और उसके अलावा भारत के लिए सबसे तेज 450 विकेट लेने वाले गेंदबाज भी बन जाएंगे। यह मैच अश्विन के टेस्ट करियर का 89 वा मैच होगा। अब देखना यह होगा कि अश्विन केवल यही एक रिकॉर्ड बनाते हैं या और भी कई सारे रिकॉर्ड बनाते हैं।
दुनिया में नंबर वन है यह गेंदबाज

वही इस मामले में जिस खिलाड़ी ने अब तक टेस्ट करियर में सबसे तेज 450 विकेट लिए हैं वो श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन हैं । इन्होंने अपने टेस्ट करियर के केवल 80 मैच में ही 450 विकेट हासिल कर लिए थे। हालांकि मुरलीधरन अब क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं। लेकिन क्रिकेट के मैदान पर उनके द्वारा रचे गए रिकॉर्ड शायद ही कोई तोड़ पाएगा।
वही दूसरे क्रमांक पर 93 टेस्ट मैच के साथ अनिल कुंबले का नाम है। तीसरे क्रमांक पर ऑस्ट्रेलिया के ग्लेन मैकग्रा का नाम है जिन्होंने 100 टेस्ट मैच में ऐसा कर दिखाया था। चौथे क्रमांक पर ऑस्ट्रेलिया के ही शेन वार्न का नाम है जिन्होंने 101 मैच में ऐसा कर दिखाया और पांचवे क्रमांक पर नाथन लियोन का नाम है जिन्होंने कुल 112 मैच में ऐसा कर दिखाया था।
ये भी पढ़िये : 15 साल की उम्र में बन चुके थे लीड एक्टर, फिर एक हादसे ने बर्बाद कर दिया पूरा फिल्मी करियर, रुला देगी ये दर्दभरी कहानी