Ravindra Jadeja की हुई 5 महीनों बाद क्रिकेट के मैदान पर धमाकेदार वापसी, 7 विकेट लेकर कर दिया कमाल∼
Ravindra Jadeja: अगले महीने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलने से पहले भारतीय टीम के लिए एक बहुत बड़ी और खुशी की खबर सामने आई है। भारतीय टीम के ऑलराउंडर खिलाड़ी रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) जो लंबे समय से टीम से बाहर चल रहे थे वह पूरी तरह से फिट होकर वापसी कर रहें हैं। चोट से उभरने के बाद आखिरकार उन्होंने मैदान पर वापसी की हैं और मैदान पर उतरते ही उन्होंने 7 विकेट लेकर तहलका मचा दिया हैं।
रणजी ट्रॉफी में की धमाकेदार वापसी, लिए 7 विकेट

रवींद्र जडेजा घरेलू क्रिकेट रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) में गुरुवार के दिन सौराष्ट्र की ओर से तमिलनाडु के खिलाफ खेल रहे थे। इस मैच की दूसरी पारी में रवींद्र जडेजा बहुत ही घातक अंदाज में गेंदबाजी करते दिखाई दिए और उन्होंने तमिलनाडु के 7 विकेट झटका दिए। रवींद्र जडेजा ने यह कर्तब केवल 17.1 ओवर में कर दिखाया। इस दौरान उन्होंने 3.9 की इकोनॉमी से केवल 53 रन खर्च किए।
दो पारी में हासिल किए 8 विकेट

सौराष्ट्र के लिए खेलते हुए तामिलनाडु की पहली पारी में रवींद्र जडेजा केवल एक ही विकेट ले पाए थे। लेकिन दूसरी पारी में 7 विकेट हासिल करके इस मैच में उन्होंने कुल 8 विकेट अपने नाम कर लिए हैं। रवींद्र जडेजा इस दौरान अपने पुराने अंदाज में दिखाई दे रहे थे। उनकी गेंदबाजी का यह पुराना अंदाज निश्चित रूप से ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों के लिए घातक साबित हो सकता है।
बता दे कि अगले महीने 9 फरवरी से ऑस्ट्रेलिया की टीम और भारतीय टीम के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज होने वाला है। इसके तुरंत बाद ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज भी होने वाली है। 9 फरवरी को पहला टेस्ट मैच नागपुर में खेला जाने वाला है। इस मैच के लिए भारतीय गेंदबाज रवींद्र जडेजा भारतीय प्लेइंग इलेवन में फिक्स माने जा रहे हैं।
चोट की वजह से बाहर थे जडेजा

पिछले साल 2022 में एशिया कप में हांगकांग के खिलाफ खेलते हुए रवींद्र जडेजा के घुटने में चोट लग गई थी। जिसके चलते अगस्त 2022 से ही रविंद्र जडेजा क्रिकेट के मैदान से दूर है और आराम कर रहे थे। लेकिन रणजी ट्रॉफी में तमिलनाडु के खिलाफ जिस तरह से उन्होंने अपनी गेंदबाजी से आग उगली है इससे यह साबित हो रहा है कि निश्चित तौर पर रवींद्र जडेजा हार मानने वालों में से नहीं है।
ये भी पढ़िये : युजवेन्द्र चहल का वर्ल्ड कप खेलने का सपना तोड़ेगा उनका ही जिगरी दोस्त, दुश्मनी में बदल सकता है भाई जैसा रिश्ता
प्रियंका चोपड़ा ने बेटी मालती का चेहरा किया रिवील, सोशल मीडिया पर शेयर की खुबसूरत तस्वीरें