सितंबर में हुई थी घुटनों की सर्जरी, 5 महीने बाद कमबैक कर के पहले ही मैच में 5 विकेट हासिल किए, Ravindra Jadeja का कारनामा∼
IND vs AUS: आज से भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज की शुरुआत हो चुकी है, और पहले दिन जिस खिलाड़ी का नाम सबसे चर्चा में रहा वो भारतीय टीम के ऑलराउंडर खिलाड़ी रविंद्र जडेजा हैं। वो लगभग 5 महीने बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी कर रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चल रही टेस्ट सीरीज में रविंद्र जडेजा ने भारतीय टीम में वापसी करते हुए इस सीरीज के पहले ही टेस्ट मैच में कमाल कर दिया है।
कम बैक के बाद पहली मैच में 5 विकेट

नागपुर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चल रहे टेस्ट सीरीज के पहले मैच में रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने बहुत ही शानदार कमाल कर दिखाया है। रविंद्र जडेजा ने पहले ही मैच में विरोधियों के 5 विकेट झटका कर विरोधी टीम को पूरी तरह से धरा शाही करने का काम किया। हैरान कर देने वाली बात है कि रविंद्र जडेजा ने अपनी वापसी केवल 5 महीने के अंतराल में की है।
बता दे कि सप्टेंबर 2022 में रविंद्र जडेजा के घुटने की सर्जरी कराई गई थी। रविंद्र जडेजा लंबे समय से चोटिल थे। जिसके बाद बेंगलुरु की नेशनल क्रिकेट एकेडमी में उनका इलाज हुआ और सर्जरी हुई। लगभग 5 महीने की गैप के बाद वापसी कर रहे रविंद्र जडेजा ने अपने पहले ही अंतर्राष्ट्रीय टेस्ट मैच में यह कमाल कर दिखाया है।
संघर्ष भरे रहे 5 महीने

बता दे कि कुछ दिनों पहले ही बीसीसीआई के द्वारा रविंद्र जडेजा का एक वीडियो शेयर किया गया था। जिसमें रविंद्र जडेजा ने टेस्ट क्रिकेट में अपनी वापसी को लेकर खुशी का इजहार किया था। उन्होंने उस इंटरव्यू के दौरान कहा था कि वह काफी उत्तेजित है और 5 महीने बाद इंडियन टीम की जर्सी पहनने का मौका मिल रहा है इसलिए खुश किस्मत भी है। अपने इंटरव्यू के दौरान जडेजा ने कहा कि,
“5 महीने आप क्रिकेट से दूर रहते हो तो वापसी करना आसान नहीं होता। जीवन में उतार-चढ़ाव आते ही रहते हैं। मैं विशेष तौर पर एनसीए का आभार व्यक्त करता हूं जिन्होंने मेरा अच्छे से ट्रीटमेंट किया। वहां पर मौजूद फिजियो ने मेरा बहुत अच्छे से ध्यान रखा है। सभी के साथ में तैयारी कर रहा हूं तो मुझे अच्छा लग रहा है।”
ये भी पढ़े : VIDEO: सिराज और शमी की गेंदबाजी की आंधी में उड़ी ऑस्ट्रेलिया की सलामी जोड़ी, वायरल हुआ वीडियो