प्लेयर ऑफ द मैच चुने जाने पर बोले रविंद्र जडेजा, इन लोगों को किया विशेष धन्यवाद

प्लेयर ऑफ द मैच चुने जाने पर बोले Ravindra Jadeja, इन लोगों को किया विशेष धन्यवाद

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रही चार मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच भारतीय टीम ने एक इनिंग और 132 रन से जीत लिया। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत की शानदार जीत रही। वही इस मैच में सबसे बड़े हीरो रविंद्र जडेजा बनकर उभरे। उन्होंने ना सिर्फ गेंदबाजी से बल्कि बल्लेबाजी से भी कमाल कर दिखाया जिसके चलते उन्हें मैन ऑफ द मैच मनाया गया। मैच के बाद रविंद्र जडेजा ने क्या प्रतिक्रिया दी इसपर हम आपको बताएंगे।

मैन ऑफ द मैच बनने के बाद रविंद्र जडेजा बोले

प्लेयर ऑफ द मैच चुने जाने पर बोले रविंद्र जडेजा, इन लोगों को किया विशेष धन्यवाद

मैच खत्म होने के बाद जब रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) से पूछा गया कि मैन ऑफ द मैच बनने के बाद उन्हें कैसा लग रहा है तो उन्होंने कहा, “मुझे बहुत अच्छा फील हो रहा है। जब आप 5 महीने बाद वापसी करते हैं और रनों से और विकेट लेकर अपना हंड्रेड परसेंट बेस्ट देते हैं तो निश्चित तौर पर अच्छा लगता है। मैं इसके लिए एनसीए में भरपूर मेहनत कर रहा था। विशेष तौर पर एनसीए स्टाफ और वहां के फिजियो का धन्यवाद।”

“एनसीए के फिजियो मेरे ऊपर बहुत ध्यान रख रहे थे। यहां तक कि रविवार के दिन भी उन्होंने मेरी सहायता की। मैं अच्छी फिल्में गेंदबाजी का प्रयास कर रहा था। बोल कभी नीचे जा रही थी कभी स्ट्रेट जा रही थी तो कभी स्पिन हो रही थी। लेकिन मैं खुद से कह रहा था कि स्टंप के ऊपर फोकस करो। मैं चीजों को सिंपल बनाने की कोशिश कर रहा था। मेरे लिए यह एक बड़ा चांस था।”

रविंद्र जडेजा का परफॉर्मेंस

बता दे कि रविंद्र जडेजा ने ऑस्ट्रेलिया की पहली इनिंग के दौरान ऑस्ट्रेलिया के 5 विकेट हासिल किए। इसके बाद जब भारत की बल्लेबाजी करने का मौका आया तो रविंद्र जडेजा ने शानदार तरीके से 185 गेंदों में 70 रन बनाए। अपनी इस पारी के दौरान रविंद्र जडेजा ने 9 चौके जड़े। इसके अलावा उन्होंने ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी के दौरान फिर 2 विकेट हासिल करने का काम किया।

कैसा रहा मैच

ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी के दौरान अपने सभी विकेट गंवाकर 177 रन बनाए थे। इसके बाद भारतीय टीम ने अपनी पारी पहली इनिंग के दौरान कुल 400 रन बनाए। इसके बाद तीसरे दिन के खेल में ऑस्ट्रेलिया की टीम 91 रन पर ही आउट हो गई। इस तरह भारत ने इस मैच को एक इनिंग और 132 रनों से अपने नाम पर कर लिया।

"